Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लिटिल स्टेप्स स्कूल में चल रहे समर कैंप में मुख्य अतिथि सी ए भौमिक राठौर ने दान किया डोनेशन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नन्हे नन्हे बच्चों की लिटिल स्टेप्स स्कूल बच्चों में शिक्षा के अलावा उन्हें हर तरह से मजबूत करने के लिए तमाम कार्यक्रम आयोजित कर रही है।लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल की सफलता को देखते हुए उसे अपनी दूसरी शाखा (चचाई रोड) में खोलना पड़ा।जहां आयोजित समर कैंप में मुख्य अतिथि के रूप

में पधारे नगर के चार्टर्ड अकाउंटेंट भौमिक राठौर समर कैंप की गतिविधियों से काफी प्रभावित हुए।समर कैंप की एक्टिविटी (डांस, म्यूजिक, स्केटिंग, पेंटिंग एंड मोटर स्किल ) से इतना ज्यादा प्रभावित हो गए कि उन्होंने पूरे स्कूल मैनेजमेंट को बच्चों के सुंदर भविष्य के लिए अपनी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दी।उन्होंने 5 हजार रुपए की राशि भी विद्यालय को अपनी ओर से दान किया।उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में स्कूल मैनेजमेंट की प्रशंसा करते हुऐ कहा की स्कूल के स्टॉफ बच्चों की हर छोटी छोटी बातों को ध्यान देकर उनके अंदर की कमियों को दूर करने का अच्छा प्रयास कर रहे हैं। विद्यालय बच्चों को हमेशा मोटिवेट करती रहती हैं जिससे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास हमेशा बना रहे।उन्होंने बताया की अनूपपुर का एक मात्र स्कूल है जो बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ फिजिकल ,मेंटल एवम मोरल वैल्यू पर भी काम करता हैं।
समर कैंप कि इंचार्ज अध्यापिका शिवानी गुप्ता और अध्यापिका के.संतोषी यादव ने  कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे तरीके से मैनेज कर संपन्न कराया।के.संतोषी यादव बताती हैं कि लिटिल स्टेप स्कूल के अलावा अन्य स्कूल के बच्चे भी समर कैंप को लेकर काफी उत्साहित हैं और लगातार पार्टिसिपेंट्स कर रहे हैं।बच्चों को इस समर कैंप मैं प्रतिदिन नया सीखने को मिल रहा है।समर कैंप की इंचार्ज शिवानी गुप्ता बताती हैं की हम रोज ऐसी कुछ एक्टिविटीज कराते हैं जिससे बच्चों के बॉडी के साथ साथ सोशल अंडरस्टैंडिंग भी बढ़ें।ब्रांच-2 की प्रधानअध्यापिका मंजूलता सिंह बताती हैं कि यह अभिभावकों के लिए सबसे सुनहरा मौका है जिसमें वह बच्चे को स्कूल के माहौल में कंफर्टेबल कर सकते हैं। 
जिन बच्चों ने स्केटिंग की प्रैक्टिस करी है अब वह अपना स्केट स्वयं लेकर आ रहे हैं और जिन्होंने कैसियो पर सारेगामापा सीख लिया वे अब अपना कैसियो भी लेकर आ रहे हैं जिससे कि यह बच्चे अब संगीत और स्केटिंग को घर पर भी अभ्यास कर सके।लिटिल स्टेप्स (ब्रांच-2) मैनेजर रविंद्र सिंह का कहना हैं कि समर कैंप करवाने से बच्चों के अंदर नई ऊर्जा का संचार हो चुका हैं और हम बच्चो के अंदर के हुनर को देखकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं।
समर कैंप के चौथे दिन को सफल बनाने में शिवानी गुप्ता, के.संतोषी यादव, प्रभात राठौर, प्रशांत अग्रहरी, अपेक्षा शुक्ला, मंजूलता सिंह, नुसरत आदि शिक्षकों का रविंद्र सिंह ने दिल से आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments