Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बोलते बताते 105 वर्ष की उम्र में राधा देवी अग्रवाल स्वर्ग लोक गमन कर गई

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कहते हैं पुराना जमाना पुराना जमाना ही था।उस समय का दूध, दही,घी, खानपान का मुकाबला आज नहीं हैं।जिसके कारण नगर के समाजसेवी बृज मोहन अग्रवाल, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद्र अग्रवाल, हरीशचंद्र अग्रवाल, बालमुकुंद एवं महादेव अग्रवाल की माताजी राधा देवी अग्रवाल जिनको (बऊ) के नाम से सभी जानते थे 105 वर्ष की उम्र में भी बोलते बताते हुए स्वर्ग लोक को गमन कर गई।उनको देखकर कोई सोच भी नहीं सकता था कि वह 105 वर्ष की हो चुकी हैं।सभी से बोलना बताना पुरानी बातों को लोगों के साथ शेयर करना पुराने लोगों को देखकर तुरंत पहचान लेना अपने आप में एक मिसाल थी।अनूपपुर में सबसे ज्यादा उम्र की महिला होने का खिताब भी उन्हें जाता है।उनके शरीर में पूरी शक्ति थी अपने दम पर चल फिर लेती थी।अभी हाल ही में हुए विधानसभा के उपचुनाव में मतदान में भी 105 वर्ष की होने के बाद भी उन्होंने हिस्सा लिया।उनके निधन की खबर से सर्वत्र शोक की लहर छा गई।काफी संख्या में लोगों ने उनके घर पहुंच कर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित की एवं ईश्वर से प्रार्थना की कि मृत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।उनकी अंतिम यात्रा बैंड बाजे के साथ रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम की धुन के साथ नगर का भ्रमण करते हुए सोन नदी स्थित मुक्तिधाम पहुंची जहां उनका अंतिम संस्कार की क्रिया उनके पुत्र महादेव अग्रवाल ने किया।

Post a Comment

0 Comments