Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सोशल मीडिया सचित्र और सूचनाओं के आदान-प्रदान का बेहतर विकल्प-डी.सी. सागर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) सामाजिक बंधनों को बांधने सोशल मीडिया की भूमिका सकारात्मक मानी गई है। लेकिन इसके कुछ नकारात्मक पहलू भी सामने आए हैं।जिस तरीके से लगातार सोशल मीडिया में विभिन्न एप लोगों के बीच सूचनाओं के आदान प्रदान में लोकप्रियता हासिल करता जा रहा है, उनमें कुछ एप को छोड़कर अन्य पर उनकी निगरानी के लिए नियमों का अभाव है। जिसका फायदा अवाछित तत्वों के माध्यम से सीधे समाज को प्रभावित किया जा रहा है। लेकिन नकारात्मक पहलू से सकारात्मक पहलू अधिक होने से इंकार नहीं किया जा सकता सामाजिक सौहार्द के लिए सोशल मीडिया बेहतर प्लेटफार्म बने, इसकी संवेदनशीलता के लिए एक्ट के प्रावधान हो। यह बात जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर में सोशल मीडिया सकारात्मक है पर परिचर्चा के दौरान शहडोल एडीजीपी डी.सी.सागर ने की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल सहित मीडियाकर्मी परिचर्चा में शामिल हुए।परिचर्चा में डी.सी.सागर ने वर्तमान में सोशल मीडिया की भूमिका और उससे समाज पर पड़ने वाले सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों का उल्लेख करते हुए मीडियाकर्मियों से सोशल मीडिया के वास्तवितक अवधारणाओं पर चर्चा की मेडिया कर्मियों से उसमें सुधार या कमियों पर राय मांगी ताकि सोशल मीडिया से जुड़े फॉलोअर को सही सूचनाएं आदान-प्रदान हो सके।

Post a Comment

0 Comments