(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल की सतत उपलब्धता के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड अनूपपुर द्वारा प्रतिदिन हैण्डपंपों का सुधार का कार्य कराया जा रहा है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री ने बताया है कि 21 मई को विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत 16, विकासखण्ड अनूपपुर अंतर्गत 11 तथा विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत 12 कुल 39 तथा 22 मई को विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत 15, विकासखण्ड अनूपपुर अंतर्गत 15 तथा विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत 07 कुल 37 हैण्डपंपों के सुधार का कार्य कराया गया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री ने बताया है कि 21 मई को विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत 16, विकासखण्ड अनूपपुर अंतर्गत 11 तथा विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत 12 कुल 39 तथा 22 मई को विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत 15, विकासखण्ड अनूपपुर अंतर्गत 15 तथा विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत 07 कुल 37 हैण्डपंपों के सुधार का कार्य कराया गया।
0 Comments