(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) संचालनालय, खेल और युवा कल्याण भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर 25 मई 2022 से 25 जून 2022 तक 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला मुख्यालय अनूपपुर पर 04 खेलों का आयोजन और विकासखण्ड मुख्यालयों पर 02-02 खेलों का आयोजन किया जाएगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक राजन ने बताया है कि जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड जैतहरी में फुटबाल, व्हॉलीबाल, कराते और एथलेटिक्स एवं विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में व्हॉलीबाल, एथलेटिक्स और विकासखण्ड कोतमा में कबड्डी और एथलेटिक्स, विकासखण्ड अनूपपुर में फुटबाल, व्हालीबाल के प्रशिक्षण शिविर लगाये जाएंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अधिक जानकारी के लिए जिला मुख्यालय में रामाचन्द यादव मो.नं. 6265418507, विकासखण्ड जैतहरी में दिनेश कुमार सिंह चन्देल मो.नं. 9685303796 विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में खेलन प्रसाद कोल मो.नं. 6264043241, विकासखण्ड कोतमा में मिथलेश सिंह नेताम मो.नं. 6261617170 तथा विकासखण्ड अनूपपुर में हरिशंकर यादव मो.नं. 700787295 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक राजन ने बताया है कि जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड जैतहरी में फुटबाल, व्हॉलीबाल, कराते और एथलेटिक्स एवं विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में व्हॉलीबाल, एथलेटिक्स और विकासखण्ड कोतमा में कबड्डी और एथलेटिक्स, विकासखण्ड अनूपपुर में फुटबाल, व्हालीबाल के प्रशिक्षण शिविर लगाये जाएंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अधिक जानकारी के लिए जिला मुख्यालय में रामाचन्द यादव मो.नं. 6265418507, विकासखण्ड जैतहरी में दिनेश कुमार सिंह चन्देल मो.नं. 9685303796 विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में खेलन प्रसाद कोल मो.नं. 6264043241, विकासखण्ड कोतमा में मिथलेश सिंह नेताम मो.नं. 6261617170 तथा विकासखण्ड अनूपपुर में हरिशंकर यादव मो.नं. 700787295 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
0 Comments