Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साप्ताहिक जनसुनवाई में 52 लोगों ने प्रस्तुत किए आवेदन कलेक्टर ने की जनसुनवाई दिए संबंधित को दिशा निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा गूगल मीट के माध्यम से विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई में आए आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 52 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।          
        जनसुनवाई में वार्ड नं. 02 अनूपपुर निवासी ललिता द्विवेदी ने पति की मृत्यु हो जाने पर संबल योजनांतर्गत अंत्येष्ठि एवं अनुग्रह सहायता दिलाए जाने, पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम मिट्ठूमहुआ निवासी जयलाल बैगा ने वन भूमि का पट्टा दिलाए जाने, पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत मौहरी निवासी रेखा जायसवाल ने ग्राम पंचायत मौहरी में मोबिलाईजर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता के संबंध में, तहसील अनूपपुर के ग्राम दुलहरा निवासी सुदामा पटेल ने उनके पट्टे की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन बाउण्ड्रीवाल बनाए जाने, वार्ड क्र. 06 कोतमा निवासी बाबूलाल पनिका ने उनके पट्टे की भूमि का नक्षा तरमीम कराए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

Post a Comment

0 Comments