Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

यातायात को सुगम बनाने दूसरे दिन भी चला अनूपपुर में नपा.का बुलडोजर चौड़ी हुई सड़कें आवागमन हुआ आसान

 

दो महिला अधिकारियों ने 
कराई अपनी ताकत का एहसास
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) राजनीति से परे हटकर अनूपपुर के इतिहास में पहली बार दो महिला अधिकारियों ने अपनी ताकत दिखाकर अनूपपुर शहर के एक हिस्से को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

जांबाज़ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना प्रशासक नगरपालिका के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में जांबाज़ अनूपपुर की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने नगर पालिका क्षेत्र के यातायात को सुगम बनाने के लिए स्वयं उपस्थित होकर पूरे समय अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कराती रही।भीषण गर्मी में भी उन्होंने पूरे समय अभियान में शामिल होकर अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।लोगों की शिकवा शिकायतों को भी स्थल पर सुनी और जिनका समाधान हो सकता था उनका समाधान भी की।उन्होंने

नगर पालिका क्षेत्र के सभी मार्गों को शेड मुक्त कराने की दिशा में भी कार्य किया वहीं नालियों के ऊपर हुए अतिक्रमण को भी पूरी तरह से हटाने का काम अपने अमले से कराती रही।उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम के पूर्व नालियों की साफ-सफाई पूरी तरह से कराई जाएगी नालियों के ऊपर अतिक्रमण किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि निरंतर अलाउंस कराकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है उसके बाद भी लोग अतिक्रमण नालियों के ऊपर से हटाने की कार्रवाई स्वयं नहीं कर रहे और जब नगरपालिका का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचता है तो उनको समय चाहिए। उन्होंने कहा कि वह संभव नहीं है लोगों से अपील की कि अपने शहर को अतिक्रमण मुक्त रखें।नगरपालिका निरंतर समय-समय पर अभियान चलाती रहेगी और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को कोई भी रियायत नहीं दी जाएगी इसलिए शहर को

अतिक्रमण से मुक्त रखें।उन्होंने नगरपालिका के बस स्टैंड पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा की बस स्टैंड की गुमटियों का नगरपालिका में कोई रिकॉर्ड नहीं है।फिर भी रिकॉर्ड एक बार रि चेक करा लेंगे और सभी के रोजगार के लिए नगरपालिका जवाबदार नही हो सकती , यदि एलॉटमेंट हुआ होता तो हम रिस्टोर करते। पर जब एलॉटमेंट ही नहीं हुआ है तो अस्थाई अतिक्रमण चाहे नगरपालिका कराए या कोई स्वयं करे,अतिक्रमण की श्रेणी में ही आएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में तो सभी लोग कल को अतिक्रमण कर लें और उसे हटाने  के बदले रोजगार या जगह के लिए  क्लेम करने लगे कि नगरपालिका उनको जगह दे तो ये तो गलत है , क्योंकि नगरपालिका को भी कही कोई दुकान बनवानी हो तो तहसील में उसका कमर्शियल रेट नगरपालिका को भी नियमानुसार अब जमा करना होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।अभी भी जहां का अतिक्रमण नहीं हटा है लोग स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा ले अन्यथा नगर पालिका द्वारा हटाया जाएगा तो सामान की जब्ती भी की जाएगी एवं लगने वाला खर्च भी अतिक्रमण करने वालों से वसूला जाएगा।शहर की सब्जी मंडी अतिक्रमण के चलते काफी सकड़ा दिखने लगी थी उसका भी पूरी तरह से अतिक्रमण हटाया गया जिससे अच्छी चौड़ी सड़क में सब्जी मंडी तब्दील हो गई। अनूपपुर के इतिहास में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पहले बार देखने को मिली जब पूरी तन्मयता के साथ पूरे शहर का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दो महिला अधिकारियों की ताकत ने करके दिखा दिया।अभी आगे भी अभियान जारी रहेगा जिससे अनूपपुर जिला मुख्यालय अतिक्रमण मुक्त होगा।

Post a Comment

0 Comments