Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

3 दन्तैल हाथियों का समूह बाड़ी में लगे केले के पेड़ों को आहार बनाते हुए खाड़ा से पहुंचा बंगवार कॉलरी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) तीन दन्तैल हाथियों का समूह 18 मई की रात वन परिक्षेत्र अनूपपुर के पोड़ी बीट अंतर्गत ग्राम खांड़ा के जंगल से निकलकर खांड़ा गांव से मुख्य मार्ग पार कर पोडी गांव के बड़का टोला होते हुए एन एच 43 मुख्य मार्ग को पार कर देर रात बकेली गांव पहुंचा।जहां कुछ लोगों के बाडी में लगे केला के पेड़ों को अपना आहार बनाते हुए सोन नदी पार कर बाबाकुटी से वन विभाग के प्लांटेशन में कुछ देर रुकने बाद चचाई बस्ती,मेडियारास गांव को पार करते हुए गुरुवार की सुबह शहडोल जिले के बंगवार ओसियम कॉलरी में पहुंचकर रुका हुआ है।हाथियों के समूह के विचरण की जानकारी पर वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉ.ए.ए.अंसारी, वन विभाग तथा पुलिस विभाग अनूपपुर एवं चचाई की टीम के साथ पूरी रात निगरानी में लगी रही। तथा ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए हाथियों के समूह से गांव वालों को दूर रखा।जिससे किसी भी तरह की घटना से बचा जा सके।हाथियों का समूह एक बार  लगभग एक माह बाद फिर से बंगवार ओशियम कालरी में पहुंचकर आराम कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments