Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अंबिकापुर- नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंसिंग से 14 मई को हरी झंडी दिखाएंगे रेल मंत्री

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भारत सरकार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 14 मई 2022 को अंबिकापुर नई दिल्ली अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया जाएगा।जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेणुका सिंह राज्यमंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं टी.एस.सिंह देव स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित रहेंगे।
                                    ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा से लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह लगातार रेल मंत्री से संपर्क कर दिल्ली ट्रेन की मांग कर रही थी अब जाकर उनकी मांग पूरी हुई और रेलमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 14 मई को अंबिकापुर से ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना करेंगे।निश्चित ही सरगुजा सांसद जनता के हित में एवं काफी पुरानी लंबित मांग को पूरा कराने में अपनी क्षमता का भरपूर उपयोग किया है।उनके द्वारा निरंतर ट्रेन की मांग की जाती रही और सफलता भी उनकी कदम कदम चूम ली।एक हमारे शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हैं जो ट्रेनों का स्टॉपेज भी नहीं करा पा रही तो उनसे नई ट्रेन की उम्मीद क्या की जा सकती है।इस क्षेत्र के लोगों की मांग नागपुर ट्रेन की काफी लंबे समय से लंबित है वैसे उसके लिए सरगुजा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह निरंतर अभी भी लगी हुई है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए नागपुर ट्रेन की सुविधा भी मिलेगी इसके लिए सीधी की सांसद रीति पाठक भी लगातार प्रयासरत है और निश्चित ही नागपुर की ट्रेन सुविधा भी बहुत जल्दी मिलने की उम्मीद सरगुजा एवं सीधी सांसद के प्रयास से क्षेत्रवासियों को सीआईसी रेल सेक्शन को मिलने वाली है।निश्चित ही दोनों सांसद का सम्मान किया जाना चाहिए जो जनता के लिए पूरी तन्मयता के साथ निरंतर लगी हुई है और उनकी क्षमताओं के कारण अंबिकापुर नई दिल्ली अंबिकापुर ट्रेन की सुविधा क्षेत्र को मिलने जा रही है।ट्रेन की समय सारणी एवं रूट की जानकारी उपलब्ध होते ही प्रकाशित की जाएगी।वैसे मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन अंबिकापुर से अनूपपुर,शहडोल, कटनी, सतना, प्रयागराज,कानपुर होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी।

Post a Comment

0 Comments