(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) हम सब के आराध्य 1008 परम पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी गुरु माता जिज्जी बिहारी जी, शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं संपूर्ण भारतवर्ष के गुरु परिवार द्वारा पूज्य दद्दा जी की यज्ञ संख्या को आगे बढ़ाते हुए 132 वां सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्र यज्ञ महा रुद्राभिषेक 18 पुराणों का वाचन साथ ही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का महा महोत्सव पूज्य बड़े भैया डॉ. अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में तपोभूमि घनश्याम बाग आश्रम मैं 24 मई से 30 मई 2022 तक होगा।
दद्दा शिष्य मंडल अनूपपुर प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रातः 06.30 से 11 बजे तक,11 बजे महा रुद्राभिषेक आरती प्रसादी,प्रतिदिन भजनों की प्रस्तुति प्रातः 08.30 बजे से 11 बजे तक,प्रतिदिन शाम 6 बजे से पूज्य बड़े भैया द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन, रामलीला का मंचन,प्रस्तुति प्रतिदिन शाम 7.30 से होगी, 23 मई शोभा यात्रा एवं गोली काटने का कार्य ,24 मई जलाधिवास, 25 मई अन्नाधिवास, 26 मई पुष्पाधिवास, शैयाधिवास 27 मई प्राण प्रतिष्ठा गर्भ ग्रह में।
डॉ.अनिल शास्त्री ने भारतवर्ष के गुरु परिवार एवं भक्त मंडल को सपरिवार आत्मिक रूप से ससम्मान तपोभूमि घनश्याम बाग आश्रम में सादर आमंत्रित किया है।दद्दा शिष्टमंडल अनूपपुर प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने भी श्रद्धालुओं से तपोभूमि घनश्याम बाग आश्रम पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
दद्दा शिष्य मंडल अनूपपुर प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि 14 मई 2022 को होटल गोविंदम के सभागार में दद्दा शिष्य परिवार अनूपपुर की एक आवश्यक बैठक रात्रि 8.00 बजे रखी गई है जिसमें सभी से पहुंचने की अपील की गई है।
दद्दा शिष्य मंडल अनूपपुर प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रातः 06.30 से 11 बजे तक,11 बजे महा रुद्राभिषेक आरती प्रसादी,प्रतिदिन भजनों की प्रस्तुति प्रातः 08.30 बजे से 11 बजे तक,प्रतिदिन शाम 6 बजे से पूज्य बड़े भैया द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन, रामलीला का मंचन,प्रस्तुति प्रतिदिन शाम 7.30 से होगी, 23 मई शोभा यात्रा एवं गोली काटने का कार्य ,24 मई जलाधिवास, 25 मई अन्नाधिवास, 26 मई पुष्पाधिवास, शैयाधिवास 27 मई प्राण प्रतिष्ठा गर्भ ग्रह में।
डॉ.अनिल शास्त्री ने भारतवर्ष के गुरु परिवार एवं भक्त मंडल को सपरिवार आत्मिक रूप से ससम्मान तपोभूमि घनश्याम बाग आश्रम में सादर आमंत्रित किया है।दद्दा शिष्टमंडल अनूपपुर प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने भी श्रद्धालुओं से तपोभूमि घनश्याम बाग आश्रम पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
दद्दा शिष्य मंडल अनूपपुर प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि 14 मई 2022 को होटल गोविंदम के सभागार में दद्दा शिष्य परिवार अनूपपुर की एक आवश्यक बैठक रात्रि 8.00 बजे रखी गई है जिसमें सभी से पहुंचने की अपील की गई है।
0 Comments