Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं,12वीं में फेल हुए छात्र हो सकते हैं पास करें आवेदन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं में फेल छात्रों के पास पास होने का एक और मौका है। ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत फेल छात्र परीक्षा देकर पास कर सकते हैं। यह योजना राज्य ओपन बोर्ड की है। ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत राज्य ओपन बोर्ड 4 जून से परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है। फेल हुए स्टूडेंट्स 20 मई तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। यह फॉर्म एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं ऑनलाईन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा हेतु पंजीयन करवा सकते हैं। ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं फेल छात्रों के लिए परीक्षा 4 जून से और 12वीं की परीक्षा 7 जून से आयोजित होगी। परीक्षाओं के परिणाम 28 जुलाई 2022 को घोषित किए जाएंगे। 

सिर्फ फेल हुए विषयों 
की देनी होगी परीक्षा


राज्य ओपन बोर्ड की ओर से ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षा देनी होगी, छात्र जिन विषयों में फेल हुए होंगे। परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं के फेल विद्यार्थी ही शामिल हो सकते हैं।

Post a Comment

2 Comments