Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर के निर्देश पर सड़कों पर लग रही सब्जी मंडी अब फुटकर सब्जी मंडी में लगेगी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (ब्यूरो) साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अनूपपुर नगरपालिका क्षेत्र के फुटकर सब्जी मण्डी दुकानों को मार्ग से हटाकर मण्डी समिति द्वारा बनाए गए चबूतरे में शिफ्ट करने के संबंध में पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश की समीक्षा की, जिस पर नगरपालिका व मण्डी के अधिकारियों ने बताया कि सब्जी मण्डी क्षेत्र में बने चबूतरों में सड़कों पर लगने वाले फुटकर सब्जी दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा, जिससे राहगीरों को मार्ग में किसी तरह का व्यवधान न हो और साफ-सफाई भी बनी रहे। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने नगरपालिका एवं मण्डी के इस कार्य की सराहना की तथा मण्डी एवं नगरपालिका के अधिकारियों को तत्काल ही फुटकर सब्जी मण्डी दुकानों को चबूतरे में शिफ्ट करने के कार्य को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका को राजस्व वसूली से प्राप्त स्त्रोत से सब्जी मण्डी क्षेत्र की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशों का नगरपालिका अनूपपुर ने क्रियान्वयन करना प्रारंभ कर दिया।मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह के निर्देश के बाद स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा,राजस्व निरीक्षक गौरव सिंह बघेल, शंकर बाबू सहित समस्त नगरपालिका का स्टाफ एवं मंडी सचिव फुटकर सब्जी मंडी स्थल पहुंचकर नाम जोख कर सड़कों पर लग रही दुकानदारों को समझाइश देकर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।सभी दुकाने दो-चार दिन में शिफ्ट कर दी जाएंगी।ज्ञातव्य हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष त्रिपाठी ने भी इस संबंध में अपनी आवाज बुलंद की थी निश्चित ही उनकी आवाज के बाद कार्यवाही प्रारंभ हुई और निश्चित ही सड़कों पर हो रहा आवागमन जो बाधित हो रहा था वह सब्जी मंडी शिफ्ट होने के बाद नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments