Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला के प्रयासों से अंडर ब्रिज के मरम्मत का कार्य हुआ प्रारंभ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) लोक निर्माण विभाग एवं मोजर बेयर के कारण अंडर ब्रिज जैतहरी की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जिसके लिए नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला ने लोक निर्माण विभाग एवं मोजर बेयर से बातचीत की लेकिन दोनों एक दूसरे के ऊपर सड़क निर्माण की बात कह कर कार्य प्रारंभ नहीं किए थे।जिसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष ने कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिखकर क्षतिग्रस्त अंडर ब्रिज मार्ग निर्माण के लिए पत्र लिखा था।उनके पत्र पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने दोनों से बातचीत की मोजर बेयर जिसने अंडर ब्रिज का निर्माण भी कराया था उसने मार्ग के निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया।   
         ज्ञातव्य हो कि नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 3 में अंडर ब्रिज जाने वाला मार्ग बहुत ही ज्यादा खराब हो गया था और मार्ग खराब होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे की वजह से आमजन को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था भारी वाहन भी इसी मार्ग से आते जाते थे जिसके कारण कभी भी कोई अनहोनी घटना दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी तथा कई बार इस मार्ग पर घटनाएं हो भी चुकी।जिसको देखते हुए मार्ग का निर्माण कराया जाना आवश्यक हो गया था।जिस पर नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने पहल की और कलेक्टर को पत्र लिखा।उनकी पहल पर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया।लोगों ने नगर परिषद अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया है जिनके कारण क्षतिग्रस्त मार्ग का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

Post a Comment

0 Comments