(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार 19 अप्रैल 2022 को सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित जिले भर में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया।बताया गया कि जिला चिकित्सालय सहित मंडल अंतर्गत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर महिला मोर्चा की पदाधिकारियों
ने आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया।जिले के 15 मंडलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं को शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार देकर सम्मानित किया गया। आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता पहली बार सम्मानित होकर कहा कि पहली बार भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हमें सम्मानित किया है।यही नहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों को आंगनवाड़ी में पोषण युक्त आहार भी वितरित किया गया एवं जिन बच्चों का जन्मदिन था उनको उपहार भी दिया गया।साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार की जानकारी भी ली गई एवं उनको आने वाली परेशानियों को भी बारीकी से समझा गया।सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष
श्रीमती रश्मि खरे के साथ ही अनूपपुर नगर में श्रीमती रमा मिश्रा, अनूपपुर ग्रामीण श्रीमती विमला सिंह,जैतहरी श्रीमती नवरत्नी शुक्ला,फुनगा श्रीमती उर्मिला केवट, पसान श्रीमती सुमित्रा सिंह, कोतमा नगर श्रीमती छाया सोनी, कोतमा ग्रामीण श्रीमती ज्योति सोनी, राजनगर नगर श्रीमती सुनीता सिंह,राजनगर ग्रामीण श्रीमती उर्मिला शर्मा,बिजुरी श्रीमती बबीता पांडे, राजेंद्रग्राम श्रीमती रश्मि जयसवाल, वेंकटनगर श्रीमती कुसुम राठौर, बेनीबारी श्रीमती रूपमती सिंह, अमरकंटक श्रीमती बंदना मिश्रा, करपा श्रीमती हिमाद्री सिंह सांसद ने सभी आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का अभिनंदन किया।इसके साथ ही सैकड़ों महिला मोर्चा की बहनों ने सभी मंडल अध्यक्ष बहनों ने प्रमुख रूप से इस विशाल अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 Comments