Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कौशल विकास योजनांतर्गत विभिन्न ट्रेडों में 25 को दिया जाएगा प्रशिक्षण आवेदन आमंत्रित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत अनूपपुर के प्रबंधक ने बताया है कि कौशल विकास योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले में रोजगार स्वरोजगार स्थापित करने के लिए न्यूनतम 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षणार्थियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक बोर्ड की विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाईन आवेदन करने के पश्‍चात् ऑनलाईन आवेदन पत्र, मार्कशीट, आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र की एक प्रति खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत कार्यालय अनूपपुर में जमा करें। डाटा एंट्री ऑपरेटर, मोबाईल रिपेयरिंग, बेसिक सिलाई गारमेंट्स, इलेक्ट्रीसियन घरेलू उपकरण आदि ट्रेड हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला पंचायत कार्यालय स्थित खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग से प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments