Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कल जैतहरी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन रक्तदान में सहभागी बनने नागरिकों से अपील

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने देते हुए बताया है कि मेले में हेल्थ आई कार्ड व आयुष्मान भारत कार्ड का पंजीयन किया जाएगा। मेले में पैथोलॉजी जांच, ई-संजीवनी कंसल्टेंट्सन, वृद्धजन चिकित्सा परीक्षण, दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान शिविर, चलित खाद्य प्रयोगशाला, आयुर्वेद होम्योपैथी की चिकित्सा सुविधा के साथ ही गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार कल्याण सेवाएं, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, नाक, कान, गला, हड्डी रोग, शिशु रोग, टीवी रोग, जनरल मेडिसिन, डेंटल, चर्म रोग, मानसिक रोग, शल्य चिकित्सा परीक्षण तथा असंचारी रोग बीपी, शुगर, कैंसर परीक्षण किया जाएगा। नागरिकों से विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाने की अपील की गई है। 
                     जिला ब्लड बैंक व पैथालॉजी प्रभारी डॉ. श्रीमती स्नेहा वर्मा ने बताया है कि खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला जैतहरी में ब्लड कलेक्‍शन एण्ड ट्रांसपोर्टेशन वैन द्वारा रक्तदान के संग्रहण की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने रक्तदान उत्सव में सहभागी बनकर लोगों से रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से कहा है कि रक्तदान करके देखिये, अच्छा लगता है। रक्तदान करने से स्वास्थ्य का नुकसान नहीं, बल्कि कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है। उन्होंने बताया है कि स्वास्थ्य मेला स्थल पर उपलब्ध वैन में रक्तदान की सुविधा सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

Post a Comment

0 Comments