(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा गूगल मीट के माध्यम से विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई में आए आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 15 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, इन आवेदनों को विभागीय आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है।
जनसुनवाई में तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम बरांझ निवासी घन्नीलाल ने उनकी जमीन का गलत ढंग से पट्टा बनवाए जाने, नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड नं. 08 सामतपुर निवासी जगदीष प्रसाद गुप्ता ने अपने पुत्र के ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण-पत्र को संशोधित कराने, वार्ड नं. 07 कोतमा निवासी महेन्द्र बसोर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत बुढ़ानपुर निवासी सुदामा सोनी ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास प्लस में पात्र किए जाने, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत चोरभठी निवासी सुखीराम राठौर ने अपनी पुत्री का मेरिट लिस्ट के आधार पर मोबलाईजर पद हेतु भर्ती किए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
जनसुनवाई में तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम बरांझ निवासी घन्नीलाल ने उनकी जमीन का गलत ढंग से पट्टा बनवाए जाने, नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड नं. 08 सामतपुर निवासी जगदीष प्रसाद गुप्ता ने अपने पुत्र के ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण-पत्र को संशोधित कराने, वार्ड नं. 07 कोतमा निवासी महेन्द्र बसोर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत बुढ़ानपुर निवासी सुदामा सोनी ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास प्लस में पात्र किए जाने, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत चोरभठी निवासी सुखीराम राठौर ने अपनी पुत्री का मेरिट लिस्ट के आधार पर मोबलाईजर पद हेतु भर्ती किए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
0 Comments