Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रशिक्षित समूह सदस्य समूह की महिलाएं सिखायेगीं खाद्य पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के गुर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पवित्र सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र बेनीबारी में 11 अप्रैल से 13 अप्रैल 2022 तक तीन दिवसीय एफएनएचडब्ल्यू विषय में आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत अनुपपुर अंतर्गत सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति के रूप में चिन्हित महिलाएं जिन्हें खाद्य पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया। 

          प्रशिक्षित समूह सदस्य द्वारा समस्त समूहों, ग्राम संगठन एवं संकुल संगठनों की महिला सदस्यों को खाद्य पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर प्रशिक्षण दिया जावेगा, ताकि ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को खाद्य पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर समझ बन सके और विधिवत जानकारी मिल सके, जिससे वे स्वयं को व अपने परिवार को स्वस्थ रख सकें एवं बेहतर जीवन जी सकें। 

            कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र बेनीबारी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण से महिलाओं में खाद्य पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी।

             प्रशिक्षण में राज्य कार्यालय से आए सहायक राज्य परियोजना प्रबंधक (जेंडर) नेमचंद जाधव द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया एवं उन्होंने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में ग्रामीण महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पोषण के लिए उन्हें अपने भोजन में 4 रंग के भोजन के इस्तेमाल करने व अपने घरों में पोषण वाटिका बनाने हेतु सुझाव दिए गए, ताकि महिलाओं में एनीमिया व कुपोषण की समस्या न हो। 

        इस अवसर पर सहायक जिला प्रबंधक एवं प्रशिक्षण प्रभारी दीपक मोदनवाल द्वारा महिलाओं को उक्त प्रशिक्षण से तैयार मास्टर ट्रेनर के द्वारा समस्त समूहों, ग्राम संगठनों एवं संकुल संगठनों में प्रशिक्षण करने हेतु कार्ययोजना बनाई गई तथा खाद्य पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय के प्रशिक्षण को समूह स्तर तक प्रशिक्षण को ले जाने हेतु विशेष चर्चा की गई। प्रशिक्षण में नीरज दुबे, संदीप शर्मा, संजय विश्‍वास प्रशिक्षक के रूप में तथा रूपा राठौर, अनामिका तिवारी, सुधा एवं स्व सहायता समूह के चयनित प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थी के रूप में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments