वरिष्ठ कांग्रेसी नेता
आशीष त्रिपाठी ने की सुधार की मांग
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)अनूपपुर (अंंचलधारा) साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अनूपपुर नगरपालिका क्षेत्र के फुटकर सब्जी मण्डी दुकानों को मार्ग से हटाकर मण्डी समिति द्वारा बनाए गए चबूतरे में शिफ्ट करने के संबंध में पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश की समीक्षा की, जिस पर नगरपालिका व मण्डी के अधिकारियों ने बताया कि सब्जी मण्डी क्षेत्र में बने चबूतरों में सड़कों पर लगने वाले फुटकर सब्जी दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा, जिससे राहगीरों को मार्ग में किसी तरह का व्यवधान न हो और साफ-सफाई भी बनी रहे। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने नगरपालिका एवं मण्डी के इस कार्य की सराहना की तथा मण्डी एवं नगरपालिका के अधिकारियों को तत्काल ही फुटकर सब्जी मण्डी दुकानों को चबूतरे में शिफ्ट करने के कार्य को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका को राजस्व वसूली से प्राप्त स्त्रोत से सब्जी मण्डी क्षेत्र की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लेकिन देखा जा रहा है कि आज दिनांक तक सब्जी मंडी जगह-जगह सड़कों पर लग रही है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।लेकिन संबंधित विभाग यातायात विभाग सभी मौन साधे हुए हैं।सड़कों पर अतिक्रमण भी देखा जा सकता है।मेन सड़क का 1 दिन अतिक्रमण हटा फिर सड़कों पर दुकानें आ गई लेकिन नगरपालिका ,राजस्व विभाग एवं यातायात को इससे कोई लेना-देना नहीं।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष त्रिपाठी ने जिला प्रशासन की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहां है कि प्रशासन की बातें नीचे बैठे अधिकारी नहीं मान रहे हैं। जिसके कारण सब्जी मंडी आज तक व्यवस्थित नहीं हो पाई।
राष्ट्रीय पर्व आढ़त का स्थल
भी अतिक्रमण का शिकार
भी अतिक्रमण का शिकार
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष त्रिपाठी ने पुरानी जानकारी देते हुए बताया कि आज जहां सब्जी मंडी फुटकर लग रही है वहां विंध्य प्रदेश के महाराजा रीवा ने उसे गंज के रूप में विकसित कर कृषि उपज मंडी संचालित किया था।जिसमें आसपास के व्यापारियों के लिए आढ़त के माध्यम कृषि के फसल आदि का व्यापार कार्य होता था।अनूपपुर मुख्यालय पटवारी हल्का अनूपपुर एवं सामतपुर था सन 1962 के पूर्व ग्राम पंचायत केवल अनूपपुर हुआ करता था।1962 मे अनूपपुर और सामतपुर ग्राम पंचायत का गठन हुआ जिसके बात ही ग्राम पंचायत सामतपुर के द्वारा कृषि उपज मंडी को महाराजा रीवा के साथ विंध्यप्रदेश के नाम शासन की जो जमीन थी बाजार प्लाट बी जिसमें से 1 एकड़ 68 डिसमिल जमीन कृषि उपज मंडी को दान के रुप में मंडी लगाने हेतु प्रदान की गई थी।जिसका पूरा स्थानांतरण सन 1972 में हुआ।वहीं कृषि उपज मंडी के चारों तरफ एक जरीब लगभग 68 फुट चौड़ाई की जमीन सड़क के लिए भी आरक्षित की गई।उस समय राष्ट्रीय पर्व एवं अन्य सामाजिक राजनीतिक कार्यक्रम के लिए वहीं पर पंचायत के द्वारा झंडा रोहन भी होता था।वर्तमान में अतिक्रमण की चपेट में आने के कारण मात्र 68 डिसमिल जमीन मौके प्रतीत होती है। वही एक जरीब लगभग 68 फुट जमीन जो सड़क के लिए आरक्षित था वह भी आज अतिक्रमण के चपेट में है।
फुटकर सब्जी मंडी
को भी करें व्यवस्थित
को भी करें व्यवस्थित
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यालय अंतर्गत थोक सब्जी मंडी को जिस तरह कृषि उपज मंडी शिफ्ट किया गया।उसी प्रकार फुटकर सब्जी मंडी जगह-जगह सड़कों पर बिक रही है इसको भी व्यवस्थित किया जाना चाहिए।थोक सब्जी मंडी के जाने से वह जगह पूरी खाली पड़ी है जिसमें फुटकर सब्जी विक्रेता को शिफ्ट कर दिया जाए और लाइट एवं पेयजल साफ-सफाई की व्यवस्था करा दी जाए तो अनूपपुर जिले की सबसे सुंदर फुटकर सब्जी मंडी बन सकती है।फुटकर सब्जी विक्रेता अभी रोड के किनारे सब्जी लगाते हैं जिससे आने जाने में काफी दिक्कत आती है और यातायात भी प्रभावित होता है।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष त्रिपाठी ने नगर पालिका प्रशासक जिला यातायात प्रभारी एवं मंडी प्रशासक से मांग की है कि अनूपपुर के सौंदर्यीकरण के लिए जगह जगह रोड में लगने वाले सब्जी मंडी को व्यवस्थित कर सब्जी मंडी पर बने चबूतरो पर उनको स्थान दिया जाए जिससे व्यवस्थित सब्जी मंडी दिखने लगे।

0 Comments