(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) शहीद दिवस के इस अवसर पर सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव द्वारा देश के आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम के आयोजक जनक राठौर, हीरालाल राठौर, आर.के. कोहली, समर शाह सिंह, मोहन राठौर,गजाधर राठौर,डी.एस.राव,दिलीप मिश्रा द्वारा वीर सपूतों के छाया चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के जीवन व उनके बलिदान को याद करते हुए वक्ताओं ने कहां की भगतसिंह देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले लगा लिया।भगत सिंह देश के ऐसे क्रांतिकारी थे जिन्होंने संसद पर जान माल को बिना नुकसान पहुंचाए बम फेंका व इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।वर्तमान समय में जब अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध में झोकने का काम रूस यूक्रेन को लड़ा कर रही है तब भगत सिंह के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। ज्ञात हो कि अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा पूर्व में भी इराक पर जैविक अस्त्र होने के आरोप पर इराक को खत्म किया गया और अपनी कठपुतली सरकार बना लिया था। इसी तरह अफगानिस्तान में भी अपने सैनिक भेज कर वहां अपनी कठपुतली सरकार बनाई थी।आज पूरी दुनिया में अमेरिका अपने साम्राज्य का दबदबा बनाए रखने के लिए दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की तरफ झोक रही है।भगत सिंह के शहादत दिवस को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि साम्राज्यवाद के खिलाफ आमजन को लड़ने की जरूरत है। देश के आजादी के आंदोलन में साम्राज्यवाद को खत्म करने के लिए शहीदों ने जो कुर्बानी दी है उसकी प्रासंगिकता तभी सार्थक होगी जब दुनिया में साम्राज्यवादी ताकतों को कमजोर किया जाए। कार्यक्रम को जनक राठौर, हीरालाल राठौर, गजाधर राठौर, आर.के. कोहली, लालमनी राठौर, विवेक सिंह, असीम मुखर्जी, बिजेंद्र सोनी, हीरालाल राठौर, संजय सिंह , संदीप यादव, सुदामा राठौर, मनमोहन सांडे, दिलीप मिश्रा, एल.एन. प्रजापति, मनीष सिंह, अभय सिंह राठौर, राजकुमार राठौर, बासु चटर्जी ने संबोधित किया।
0 Comments