Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से राजनगर महावि. तक होगा मार्ग निर्माण एवं ट्रांसफार्मर शीघ्र लगेगा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के अंतर्गत राजनगर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा महाविद्यालय के भवन के लिए राशि स्वीकृत की गई थी जिसका भूमि पूजन संपन्न हुआ।लेकिन महाविद्यालय पहुंचने के लिए मार्ग के निर्माण की कमी को देखते हुए मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने हसदेव क्षेत्र महाप्रबंधक से इस मार्ग का निर्माण कराने का अनुरोध किया जिससे मार्ग का निर्माण हो जाएगा।इसके साथ ही महाविद्यालय के पास विद्युत व्यवस्था नहीं होने से कार्यपालन यंत्री से तत्काल बात कर विद्युत व्यवस्था महाविद्यालय क्षेत्र में उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किए जिस पर कार्यपालन यंत्री ने शीघ्र ही ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही। 
ज्ञातव्य हो कि राजनगर के पास सेमरा पंचायत के एक हिस्से में खंभे तो लगे थे पर ट्रांसफार्मर न होने के कारण बिजली व्यवस्था नहीं हो पा रही थी।मंत्री जी को कार्यपालन यंत्री ने आश्वस्त किया की एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा जिससे विद्युत व्यवस्था महाविद्यालय क्षेत्र में चालू हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments