Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पेट्रोल पंप पर अकेले कर्मचारी को देख बंदूक चाकू की नोक पर लूट कर्मचारी को मारा चाकू रुपए लेकर फरार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नेशनल हाईवे 43 में संचालित इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर अकेले कर्मचारी को देख कर मोटरसाइकिल से आए लगभग 4 युवकों ने रात्रि के समय कर्मचारी को अकेले देखकर बंदूक और चाकू की नोक पर लूट की एवं कर्मचारी को चाकू मारकर रुपए लेकर फरार हो गए कोतवाली क्षेत्र

अंतर्गत ग्राम पंचायत बकेली के ग्राम कोदैली से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे-43 में उक्त घटना घटित हुई। बताया गया कि गुरूवार की रात्रि लगभग 11 बजे बाईक सवार 4 युवक बंदूक और चाकू लेकर पंप में पहुंचे थे, जहां अकेले कर्मचारी को देखकर पैसे लूटने का प्रयास किया गया और न देने पर चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू मारने के बाद पैसो की लूट की गई और बदमाश वहां से फरार हो गये। किसी तरह घायल कर्मचारी ने अपने मालिक को फोन लगाकर सूचना दी, जिसके बाद संचालक ने तत्काल घटना स्थल पहुंच कर पुलिस को इसकी सूचना दी और कर्मचारी को जिला चिकित्सालय पहुंचाकर ईलाज जारी करवा दिया।


पुलिस अधीक्षक रात 
में ही पहुंचे घटना स्थल 


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल तत्काल स्थल पहुंचे और

जायजा लिया, रात्रि में ही दल-बल को निर्देशित कर वैज्ञानिक विधि से जांच के निर्देश दे दिये। घटना स्थल पर रात्रि में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी सुश्री कीर्ती बघेल, कोतवाली प्रभारी अनूपपुर अमर वर्मा सहित दो दर्जन पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 


घटना की गंभीरता को 
देख जांच में जुटी पुलिस


घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने शुक्रवार की सुबह कोतवाली पहुंचे, जहां जांच की प्रक्रिया व वारदात करने वाले बदमाशों को पकडने के लिए टीम का गठन किया गया। यह विशेष टीम घटना कारित करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय हो गई है, पुलिस जगह-जगह जानकारी जुटा कर उन तक पहुंचे का प्रयास करने में लगी हुई है।

पेट्रोल पंप के सीसीटीवी 
में कैद हुए सभी बदमाश


इडियन ऑयल पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज में चारो बदमाश दिखाई दे रहे है, पूरे घटनाक्रम की फुटेज कैमरे में दिखाई दे रही है,

इसके अलावा अन्यत्र लगे सीसीटीवी पर ही पुलिस की निगरानी है। चारो युवक दो बिना नंबर की बाइक में पहुंचे थे, कैमरे में बदमाशों के पास दो बंदूक और एक चाकू दिखाई दे रहा है, एक कर्मचारी को चार बदमाशों के द्वारा दोनो तरफ से दो बदमाशों के द्वारा बंदूक तान कर पैसे लूटने के प्रसास किया, न देने पर तीसरे बदमाश ने उसे पकड लिया और चौथे बदमाश ने चाकू से उसके पैर के ऊपरी हिस्से जंघा पर कई वार कर घायल कर दिया गया और लूट को अंजाम दे दिया गया।

Post a Comment

0 Comments