(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले में 27 ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किए गए हैं। यहां सबसे अधिक हादसे होते रहते हैं। सभी ब्लैक स्पॉट पर दो या इससे अधिक हादसे में लोगों की जान गई है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर से लेकर देहात तक की ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर कई अहम निणर्य लिए गए। विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर रोड की खामियों को दूर करने का निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ अभिषेक चैधरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, जिला यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमरे व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना और पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने जिले में चल रहे निमार्ण कार्यों को देखते हुए ट्रैफिक में आ रही दिक्कतों को जाना। बैठक में सड़क दुघर्टना, सड़क निमार्ण, डायवसर्न, पार्किंग व्यवस्था, स्पीड ब्रेकर, सांकेतिक बोर्ड, गतिसीमा बोर्ड और अतिक्रमण हटाने संबंधी विषयों पर चर्चा हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक तौर पर सड़क दुघर्टनाओं को रोकने की दिशा में कार्य योजना तैयार करना था।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना और पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने जिले में चल रहे निमार्ण कार्यों को देखते हुए ट्रैफिक में आ रही दिक्कतों को जाना। बैठक में सड़क दुघर्टना, सड़क निमार्ण, डायवसर्न, पार्किंग व्यवस्था, स्पीड ब्रेकर, सांकेतिक बोर्ड, गतिसीमा बोर्ड और अतिक्रमण हटाने संबंधी विषयों पर चर्चा हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक तौर पर सड़क दुघर्टनाओं को रोकने की दिशा में कार्य योजना तैयार करना था।
ग्रामीण सड़कों पर होने
वाले हादसों की समीक्षा
वाले हादसों की समीक्षा
अनूपपुर से होकर जाने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर होने वाली दुघर्टनाओं के कारणों की समीक्षा की गई और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया। सड़क दुघर्टना रोकने के लिये संभावित दुघर्टना ग्रस्त क्षेत्र में साइनेज, लाईट, ब्रेकर लगाने, सांकेतिक बोडर्, गतिसीमा के बोडर् लगाने का निणर्य लिया गया है। यातायात जागरूकता से सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने पर भी चर्चा हुई।
हादसों को रोकने
होगी कार्यवाही
होगी कार्यवाही
इसमें रांग साइड चलने वालों पर चालानी कायर्वाही करने, ट्रिपल सवार बाईकसर्, तेज रफ्तार में वाहन चलाने वाले बाइकसर् को रोकने और कारर्वाई करने का निणर्य लिया गया। ट्रैफिक जागरुकता बोर्ड लगाने, सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाने, रोड सेफ्टी ऑडिट करने, सड़कों में जानवरों के बैठने पर उनके पालकों पर कायर्वाही करने का निणर्य लिया गया।
जिले में 27 ब्लैक
स्पॉट किए गए चिन्हित
स्पॉट किए गए चिन्हित
जिले में 27 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए। इसमें सांधा तिराहा एनएच-43, पसला ढाबा के पास एनएच-43, किरर घाट, बाबाकुटी के आगे सफ्लाई पावर स्टेशन के आगे चचाई-एमडीआर, विवेकनगर रेस्क्यू तिराहा एमडीआर-47, बकान नदी पुल के पास ग्राम खम्हरिया चचाई एमडीआर-47, हाईस्कूल के पास ग्राम बकेही चचाई एनएच-43, फोरेस्ट चैकी के पास सिंह ढाबा कोतमा एनएच-43, बुढ़ानपुर चैराहा एनएच-43 कोतमा, केषवाही चैराहा एनएच-43 कोतमा, निगवानी चैराहा एनएच-43 कोतमा, पिपरिया तिराहा सेमरिया रोड कोतमा, शुक्ला ढाबा के सामने एनएच-43 कोतमा, पयारी नंबर 01 भालूमाड़ा एनएच-43, बदरा तिराहा भालूमाड़ा एनएच-43, फुलवारीटोला रामनगर स्टेट हाई-वे 3, मोजर वेयर पावर प्लांट मेन गेट एमडीआर-47, बेलिया फाटक रेलवे क्रासिंग जैतहरी एमडीआर-47, खोली फाटक जैतहरी एमडीआर-47, बसनिहा तिराहा राजेन्द्रग्राम स्टेट हाई-वे 09, करौदी तिराहा राजेन्द्रग्राम स्टेट हाई-वे 09, सनराईज प्वाइंट अमरकंटक एसएच-09, भुंडाकोना घाट अमरकंटक स्टेट हाई-वे 09, जलेष्वर तिराहा अमरकंटक स्टेट हाई-वे 09, नोनघाटी भेजरी पुल के पास अमरकंटक स्टेट हाईवे-09, तुलरा चैराहा करनपठार शामिल हैं। बैठक में चचार् करते हुए ब्लैक स्पॉट के कारणों का एनालिसिस कर व्यवस्था सुधारकर दुघर्टना को रोकने की दिशा में कार्य करने के संबंध में निणर्य लिया गया।
0 Comments