(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) होली त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम कमलेश पुरी कहा कि त्यौहार बिना नशे के सांप्रदायिक सौहार्द व सादगी के साथ मनाएं। कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा ने होली दहन को लेकर कहा कि सभी नागरिक होली पर गंदगी कीचड़ व गाली-गलौज करने से बचे। उत्साह और उमंग से भरपूर हो होली त्यौहार इसलिए हमें प्रेम भावना से यह त्यौहार मनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नशे सहित अन्य गलत गतिविधियों से दूर रहने की समझाईश नागरिकों को दी।
भाई चारे के रूप
में मनाने की अपील
कोतवाली में आगामी त्यौहार होली को लेकर शांति समिति की बैठक कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित एसडीएम कमलेश पुरी ने सभी से त्यौहार को भाई चारे के रूप में मनाने के लिए अपील की है। जिसमें क्षेत्रीय आमजन साथ साथ वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। बैठक में शांति तरीके से होली का त्यौहार मनाने को लेकर चर्चा हुआ, कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा ने कहा कि खुशी के साथ होली का त्योहार मनाये जबरजस्ती रंग का उपयोग न करने की सलाह भी दी गई। उन्होने कहा कि सभी को विशेष रूप से कोरोना नियमों को पालन करने के निर्देश दिए। शांति समिति की बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ साथ जनप्रतिनिधि व पत्रकारगण मौजूद रहे।
0 Comments