Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना अंतर्गत.........

 

किरगी एवं पोंड़की सेक्टर के खाद्यान्न हितग्राहियों को 
गांव में ही मिलेगा राशन योजना का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना अंतर्गत जन-जन की सुविधा के लिए राशन सामग्री का गांव में वितरण अंतर्गत अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के किरगी सेक्टर के चैन सिंह एवं पोंड़की सेक्टर के ओमप्रकाश सिंह को चलित वाहन की चाबी देकर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर से शुभारंभ किया। इस अवसर पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी  प्रदीप द्विवेदी, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के अग्रणी जिला प्रबंधक रॉय संजीत कुमार उपस्थित थे। 
               उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना प्रारंभ की गई है। जिसके तहत आदिवासी विकासखण्ड के चिन्हांकित सेक्टरों में खाद्यान्न हितग्राहियों को उनके अपने गांव तक सहज राशन की उपलब्धता हेतु राशन वितरण वाहनों के माध्यम से ग्रामों में ही राशन वितरण किया जाएगा। जनजातीय हितग्राहियों को अब उचित मूल्य राशन लेने के लिए पंचायत मुख्यालय पर नहीं जाना पड़ेगा, इससे उन्हें राशन प्राप्त करने में सुविधा एवं समय की बचत होगी। अनूपपुर जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत 20 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत 3, अनूपपुर विकासखण्ड अंतर्गत 2, जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत 6, पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत 9 सेक्टर शामिल हैं। इन सेक्टरों से 20 हितग्राहियों का चयन खाद्यान्न वितरण के लिए किया गया है, जिन राजस्व ग्रामों में पीडीएस दुकान नहीं है वहां शासकीय उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न का उठाव कर चलित वाहन के माध्यम से हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करना योजना का उद्देश्‍य है।
                       कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने खाद्यान्न चलित वाहन के हितग्राहियों को ईमानदारी एवं कर्त्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। हितग्राही चैन सिंह एवं ओमप्रकाश सिंह ने राज्य शासन द्वारा दिए गए रोजगार के प्रति खुशी जाहिर करते हुए समर्पण भाव से कार्य को करने का संकल्प व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments