(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कोतमा पुलिस के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए मवेशियों से लोड ट्रक को पकडा है। जिसमें 20 नग मवेशियों का परिवहन किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक-एमपी-17-एचएच-4089 के माध्यम से 12 नग भैंस तथा 8 नग पडा को लोड कर चालक के द्वारा केशवाही की तरफ ले जा रहा था। कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा को जैसे इसकी जानकारी लगी टीम के साथ रवाना होकर ट्रक को रोक कर पूछताछ की गई। दस्तावेज नही होने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया गया और पशुओं को स्थानीय कांजी हाउस में सुरिक्षत रख दिया गया है। ट्रक चालक दिवाकर सिंह पिता पिता राज बहादुर सिंह को ट्रक में लोड मवेशी के संबंध में पूछताछ की गई साथ ही मालिक की जानकारी ली गई। जानकारी के अनुसार वाहन मालिक अनुज सिंह एवं लोड मवेशी बबलू निवासी कोतमा होना बताया गया।
ठूस-ठूस कर
भरे थे मूक पशु
भरे थे मूक पशु
ट्रक चालक व पशु तस्करो के द्वारा मूक पशुओं को ट्रक में ठूस-ठूस कर भरा गया था, क्रूरता पूर्वक जानवारों का परिवहन करने वालों पर पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 एवं 60/192 के तहत् मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा, सउनि बृजेश पाण्डेय, सउनि बांधकर, प्रधान आरक्षक प्रदीप पाण्डेय, राजाराम दहायत, संजय द्विवेदी, भानूप्रताप सिंह, देवेन्द्र तिवारी की भूमिक इस कार्यवाही में सराहनीय रही।
0 Comments