(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति के सदस्य संदीप पुरी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का सुबह 10.00 बजे अमलाई रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मंत्री जी के प्रयासों से बरगवां अमलाई को नगर परिषद का दर्जा मिला है।निश्चित ही बरगवां के नगर परिषद बनने से क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा और मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी के आशीर्वाद से नगर परिषद क्षेत्र में विकास की गंगा बहती नजर आएगी।उन्होंने समस्त लोगों से मंत्री बिसाहूलाल सिंह का इंदौर बिलासपुर नर्मदा ट्रेन से 10.00 बजे अमलाई स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत की अपील की है।
0 Comments