(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने नवीन सकिर्ट हाउस में जिले के विभिन्न विभागों की अलग-अलग बैठक लेकर विभागीय कार्यों तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की बिन्दुवार समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी हषर्ल पंचोली, एसडीएम कमलेश पुरी, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम,उदय प्रताप सिंह, सिद्धार्थ शिव सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह,विजय शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक निमार्ण विभाग पीआईयू, सेतु निमार्ण, पीएमजीएसवाय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
विभाग, विद्युत विभाग, सवर् षिक्षा अभियान, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, षिक्षा विभाग, एसईसीएल, मोजर बेयर, महिला बाल विकास विभाग, कृषि, उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्य, नगरीय निकाय आदि विभागों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिले में स्वास्थ्यगत सेवाओं के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चिकित्सकों व रेडियोलाॅजिस्ट की कमी है जिस पर खाद्य मंत्री श्री सिंह ने आवश्यक पहल का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतगर्त सफाई कर्मी, आउट सोर्स में कायर्रत कमर्चारियों के पारिश्रमिक भुगतान नियमित करने के निदेर्ष दिए। आयुष विभाग की समीक्षा में जिला आयुष अधिकारी डाॅ. कोकिला सारीवान ने जानकारी दी कि पवित्र नगरी अमरकंटक में 50 बिस्तरीय आयुष हाॅस्पिटल की स्वीकृति शासन द्वारा दी गई है, जिसके डीपीआर की कायर्वाही प्रचलन में है। सीएमएचओ डाॅ. एस.सी. राय ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए दस्तक अभियान द्वारा किए गए कायोर्ं की जानकारी रखी। बैठक में सिंचाई विभाग अंतगर्त जिले में संचालित जल संसाधन संरचनाओं के प्रचलित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा प्रस्तावित कार्य के संबंध में भोपाल स्तर से प्रयास करने के संबंध में खाद्य मंत्री जी ने भरोसा दिलाया। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को खाद्य मंत्री श्री सिंह ने तालाबों के गहरीकरण एवं जीणोर्द्धार के संबंध में आंकलन करने के निदेर्ष दिए, ताकि ग्रीष्म ऋतु के पूर्व मनरेगा आदि योजनाओं के जिले के तालाबों का रखरखाव बेहतर किया जा सके। उन्होंने विभाग के अंतगर्त लंबित मुआवजा प्रकरणों के निराकरण के निदेर्ष दिए। लोक निमार्ण विभाग अंतगर्त कारी प्रगतिरत मार्गो तथा स्वीकृति के पश्चात भी कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर खाद्य मंत्री श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को स्वीकृत कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने जैतहरी, धुरवासिन मार्ग हरीर् तिपान नदी मार्ग, तितरीपोंड़ी मार्ग, राजेन्द्रग्राम घोघरी तथा केषवानी-बम्हनी मार्गो को प्रारंभ करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने कहा कि एमपीआरडीसी के द्वारा लांघाटोला-सरई मागर् निमार्ण के कायर् प्रारंभ न करने से आम जनता को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। लोक निमार्ण विभाग पीआईयू के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वीकृत नवीन स्कूल भवन तथा छात्रावास भवनों के कायर् अभियान के रूप में पूणर् करने के निदेर्ष दिए। लोक निमार्ण विभाग सेतु द्वारा जिले के बसंतपुर बेनीबारी मार्ग के नमर्दा नदी पर ब्रिज निमार्ण, बाबा कुटीर बकेली मागर् सोन नदी पर ब्रिज निमार्ण, बिजौड़ी पसला मार्ग में पुल निमार्ण तथा अनूपपुर रेलवे फाटक के आरओबी निमार्ण कार्य व चोलना पड़ौर मार्ग के ब्रिज कार्य, सामतपुर हरी बरीर् तिपान तथा राजेन्द्रग्राम जैतहरी कोतमा मार्ग पर सेतु निमार्ण कार्यों में आवश्यक पहल सुनिष्चित करते हुए स्वीकृत कार्यों में कार्य प्रारंभ करने के निदेर्ष विभागीय अधिकारियों को दिए गए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा में जिले में स्वीकृत 141 नल-जल योजनाओं के सभी राजस्व ग्राम के घर परिवार को कनेक्शन के माध्यम से हर घर नल योजना के तहत शत-प्रतिषत कार्य पूर्ण करने की दिशा में ठोस पहल करने के निदेर्ष विभागीय अधिकारियों को दिए गए। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के पूर्व नल-जल योजनाओं के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर ग्रामवासियों को लाभान्वित किया जाना सुनिष्चित किया जाए। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सर्व शिक्षा अभियान तथा शिक्षा विभाग अंतगर्त कार्यों की जानकारी लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने एवं प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के संबंध में निदेर्ष देते हुए कायोर्ं की प्रगति से अवगत कराने के निदेर्ष दिए। बैठक में मोजर बेयर अंतगर्त मुरार् गुंवारी आदि प्रभावित ग्रामों के खातेदारों को मुआवजा प्रदान करने तथा अनुबंध अनुरूप आवष्यक रोजगार प्रदान करने के निदेर्ष दिए गए। समीक्षा बैठक में बताया गया कि खातेदारों के पारिवारिक विवाद, न्यायालयीन प्रकरण, मृत्यु तथा दस्तावेज अपूणर् होने के कारण आवष्यक पहल नहीं हो पाई है, जिसे पूणर् कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिस पर मोजर वेयर के अधिकारियों को खाद्य मंत्री श्री सिंह ने निदेर्षित किया कि खातेदारों की समस्याओं का निराकरण सुनिष्चित किया जाए। बैठक में महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जिला कायर्क्रम अधिकारी द्वारा दी गई। मौके पर एडाप्ट इन आंगनबाड़ी के तहत पयारी गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लेने की सहमति खाद्य मंत्री जी द्वारा दी गई। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार के लिए विभागीय योजनाओं तथा जन सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य के लिए कायर् करने के निदेर्ष दिए गए। एसईसीएल के अधिकारियों को कोयला क्षेत्र में निजी कम्पनियों के द्वारा कायर् में खाद्य मंत्री जी ने स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रखने के निदेर्ष दिए गए।
कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए नवाचारों के संबंध में खाद्य मंत्री जी को अवगत कराया। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने विभागीय योजनाओं से जिले के पात्रताधारी कृषकों को लाभान्वित करने के निदेर्ष दिए गए। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं का प्रचार-प्रसार कृषकों के बीच जाकर करने के निदेर्ष दिए गए, ताकि कृषक योजनाओं को जान-समझकर अपनी पात्रतानुसार लाभ ले सकें। जिससे कृषकों के आय संवधर्न की दिषा में बेहतर कायर् हो सके। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने जिले के नगरीय निकाय के अधिकारियों की समीक्षा करते हुए नगरीय क्षेत्र अंतगर्त अधोसंरचना के कायोर्ं में गति लाकर कायर् पूणर् करने के निदेर्ष दिए गए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लंबित प्रकरणों तथा स्वीकृत आवासों में किष्त की राषि प्रदान करने की दिषा में आवष्यक व ठोस पहल करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने स्ट्रीट वेंडर योजना, पेंषन योजना के अंतगर्त पात्रताधारियों को लक्ष्य अनुसार लाभ प्रदान करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बेहतर कायर् कर क्षेत्र के विकास में योगदान दें। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिषन तथा मनरेगा के कायोर्ं की स्वीकृति तथा प्रगतिरत कायोर्ं की जानकारी लेकर ग्रामीण विकास के अधिकारियों को समग्र ग्रामीण विकास की दिषा में बेहतर प्रदषर्न के निदेर्ष दिए गए।
समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक निमार्ण विभाग पीआईयू, सेतु निमार्ण, पीएमजीएसवाय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
विभाग, विद्युत विभाग, सवर् षिक्षा अभियान, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, षिक्षा विभाग, एसईसीएल, मोजर बेयर, महिला बाल विकास विभाग, कृषि, उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्य, नगरीय निकाय आदि विभागों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिले में स्वास्थ्यगत सेवाओं के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चिकित्सकों व रेडियोलाॅजिस्ट की कमी है जिस पर खाद्य मंत्री श्री सिंह ने आवश्यक पहल का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतगर्त सफाई कर्मी, आउट सोर्स में कायर्रत कमर्चारियों के पारिश्रमिक भुगतान नियमित करने के निदेर्ष दिए। आयुष विभाग की समीक्षा में जिला आयुष अधिकारी डाॅ. कोकिला सारीवान ने जानकारी दी कि पवित्र नगरी अमरकंटक में 50 बिस्तरीय आयुष हाॅस्पिटल की स्वीकृति शासन द्वारा दी गई है, जिसके डीपीआर की कायर्वाही प्रचलन में है। सीएमएचओ डाॅ. एस.सी. राय ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए दस्तक अभियान द्वारा किए गए कायोर्ं की जानकारी रखी। बैठक में सिंचाई विभाग अंतगर्त जिले में संचालित जल संसाधन संरचनाओं के प्रचलित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा प्रस्तावित कार्य के संबंध में भोपाल स्तर से प्रयास करने के संबंध में खाद्य मंत्री जी ने भरोसा दिलाया। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को खाद्य मंत्री श्री सिंह ने तालाबों के गहरीकरण एवं जीणोर्द्धार के संबंध में आंकलन करने के निदेर्ष दिए, ताकि ग्रीष्म ऋतु के पूर्व मनरेगा आदि योजनाओं के जिले के तालाबों का रखरखाव बेहतर किया जा सके। उन्होंने विभाग के अंतगर्त लंबित मुआवजा प्रकरणों के निराकरण के निदेर्ष दिए। लोक निमार्ण विभाग अंतगर्त कारी प्रगतिरत मार्गो तथा स्वीकृति के पश्चात भी कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर खाद्य मंत्री श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को स्वीकृत कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने जैतहरी, धुरवासिन मार्ग हरीर् तिपान नदी मार्ग, तितरीपोंड़ी मार्ग, राजेन्द्रग्राम घोघरी तथा केषवानी-बम्हनी मार्गो को प्रारंभ करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने कहा कि एमपीआरडीसी के द्वारा लांघाटोला-सरई मागर् निमार्ण के कायर् प्रारंभ न करने से आम जनता को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। लोक निमार्ण विभाग पीआईयू के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वीकृत नवीन स्कूल भवन तथा छात्रावास भवनों के कायर् अभियान के रूप में पूणर् करने के निदेर्ष दिए। लोक निमार्ण विभाग सेतु द्वारा जिले के बसंतपुर बेनीबारी मार्ग के नमर्दा नदी पर ब्रिज निमार्ण, बाबा कुटीर बकेली मागर् सोन नदी पर ब्रिज निमार्ण, बिजौड़ी पसला मार्ग में पुल निमार्ण तथा अनूपपुर रेलवे फाटक के आरओबी निमार्ण कार्य व चोलना पड़ौर मार्ग के ब्रिज कार्य, सामतपुर हरी बरीर् तिपान तथा राजेन्द्रग्राम जैतहरी कोतमा मार्ग पर सेतु निमार्ण कार्यों में आवश्यक पहल सुनिष्चित करते हुए स्वीकृत कार्यों में कार्य प्रारंभ करने के निदेर्ष विभागीय अधिकारियों को दिए गए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा में जिले में स्वीकृत 141 नल-जल योजनाओं के सभी राजस्व ग्राम के घर परिवार को कनेक्शन के माध्यम से हर घर नल योजना के तहत शत-प्रतिषत कार्य पूर्ण करने की दिशा में ठोस पहल करने के निदेर्ष विभागीय अधिकारियों को दिए गए। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के पूर्व नल-जल योजनाओं के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर ग्रामवासियों को लाभान्वित किया जाना सुनिष्चित किया जाए। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सर्व शिक्षा अभियान तथा शिक्षा विभाग अंतगर्त कार्यों की जानकारी लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने एवं प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के संबंध में निदेर्ष देते हुए कायोर्ं की प्रगति से अवगत कराने के निदेर्ष दिए। बैठक में मोजर बेयर अंतगर्त मुरार् गुंवारी आदि प्रभावित ग्रामों के खातेदारों को मुआवजा प्रदान करने तथा अनुबंध अनुरूप आवष्यक रोजगार प्रदान करने के निदेर्ष दिए गए। समीक्षा बैठक में बताया गया कि खातेदारों के पारिवारिक विवाद, न्यायालयीन प्रकरण, मृत्यु तथा दस्तावेज अपूणर् होने के कारण आवष्यक पहल नहीं हो पाई है, जिसे पूणर् कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिस पर मोजर वेयर के अधिकारियों को खाद्य मंत्री श्री सिंह ने निदेर्षित किया कि खातेदारों की समस्याओं का निराकरण सुनिष्चित किया जाए। बैठक में महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जिला कायर्क्रम अधिकारी द्वारा दी गई। मौके पर एडाप्ट इन आंगनबाड़ी के तहत पयारी गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लेने की सहमति खाद्य मंत्री जी द्वारा दी गई। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार के लिए विभागीय योजनाओं तथा जन सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य के लिए कायर् करने के निदेर्ष दिए गए। एसईसीएल के अधिकारियों को कोयला क्षेत्र में निजी कम्पनियों के द्वारा कायर् में खाद्य मंत्री जी ने स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रखने के निदेर्ष दिए गए।
कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए नवाचारों के संबंध में खाद्य मंत्री जी को अवगत कराया। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने विभागीय योजनाओं से जिले के पात्रताधारी कृषकों को लाभान्वित करने के निदेर्ष दिए गए। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं का प्रचार-प्रसार कृषकों के बीच जाकर करने के निदेर्ष दिए गए, ताकि कृषक योजनाओं को जान-समझकर अपनी पात्रतानुसार लाभ ले सकें। जिससे कृषकों के आय संवधर्न की दिषा में बेहतर कायर् हो सके। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने जिले के नगरीय निकाय के अधिकारियों की समीक्षा करते हुए नगरीय क्षेत्र अंतगर्त अधोसंरचना के कायोर्ं में गति लाकर कायर् पूणर् करने के निदेर्ष दिए गए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लंबित प्रकरणों तथा स्वीकृत आवासों में किष्त की राषि प्रदान करने की दिषा में आवष्यक व ठोस पहल करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने स्ट्रीट वेंडर योजना, पेंषन योजना के अंतगर्त पात्रताधारियों को लक्ष्य अनुसार लाभ प्रदान करने के निदेर्ष दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बेहतर कायर् कर क्षेत्र के विकास में योगदान दें। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिषन तथा मनरेगा के कायोर्ं की स्वीकृति तथा प्रगतिरत कायोर्ं की जानकारी लेकर ग्रामीण विकास के अधिकारियों को समग्र ग्रामीण विकास की दिषा में बेहतर प्रदषर्न के निदेर्ष दिए गए।
0 Comments