कार्यक्रम खाक चौक में सम्पन्न
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) संत शिरोमणि रविदास जी महान समाज सुधारक एवं दार्शनिक कवि थे और धर्म की भेदभावना से ऊपर उठकर समाज कल्याण की भावना रखते थे।
उक्त आशय के सारगर्भित विचार जैतहरी विकास खंड स्तरीय संत कुलभूषण कवि रविदास जयंती उत्सव पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद जैतहरी की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जातियों सहित सभी वर्गों के कल्याण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए राज्य सरकार आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान के अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। विद्यार्थियों के लिए शिक्षा अध्ययन की आवश्यक जिम्मेदारी सरकार ने उठाई है। विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में प्रदेशभर में जरूरतमंदों को निःषुल्क राशन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने के लिए सहकारी समितियों, उपभोक्ता समितियों तथा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से राशन का वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चलकर समाज को उठाने के दिशा में हर संभव मदद के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संत समाज मार्गदर्शक के तरह समाज को दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि महान विभूतियों का आदर्शमय जीवन प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि सद्भाव और सम्भाव के साथ बेहतर समाज की संरचना के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, भाषा से आगे निकलकर संत शिरोमणि रविदास जी ने समाज को मार्गदर्शन दिया है।
उनका सम्पूर्ण जीवन चरित आदर्श एवं प्रेरणादायी है। नगर परिषद जैतहरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मदरू चौधरी जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अनूपपुर के साथ ही अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय डेहरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश तिवारी, सीएमओ भूपेंद्र सिंह ,नगर परिषद उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर, विजय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में संत रविदास के अनुयायी उपस्थित थे।
इस अवसर पर संत कुलभूषण रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण व समक्ष में दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों तथा अनुयायियों द्वारा भावांजलि अर्पित की गई।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम
के वर्चुअली प्रसारण को
देखा एवं सुना गया
संत शिरोमणि कुलभूषण कवि रविदास जयन्ती उत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअली प्रसारण सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मध्यप्रदेश शासन की अनुसूचित जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य विभाग की मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री श्री लाल सिंह आर्य तथा किशनदास महाराज ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन चरित्र तथा भक्ति के संबंध में समाज को दिए गए मार्गदर्शन के संबंध में विचार रखे गए तथा राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति कल्याण के तहत संचालित योजनाओं के संबंध में विचार प्रगट किए गए। संत रविदास जी के जयन्ती अवसर पर जिले के विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की गई।
0 Comments