(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के विधायक एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासी अंचल पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय राजेंद्रग्राम में 18 एवं 19 फरवरी 2022 को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस नेत्र शिविर का सभी लोग लाभ अवश्य उठाएं।विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को ने बताया कि यह नेत्र शिविर राजेंद्रग्राम के स्व सहायता भवन में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम के आयोजक पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने बताया कि नेत्र शिविर का कार्यक्रम पूरी तरह से निशुल्क रहेगा उन्होंने लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।विधायक पुष्पराजगढ़ ने कहा कि जिन माताओं बहनों एवं भाइयों को निम्नलिखित लक्षण हो जैसे कम दिखाई देना, धूप में कम दिखाई देना,आंख में पानी आना, सिर दर्द होना, चक्कर आना,आंख में खुजली जलन एवं एलर्जी उन्होंने बताया कि शिविर में उपलब्ध रहने वाली सुविधाओं में प्रमुख रूप से कंप्यूटराइज संपूर्ण नेत्र जांच, मोतियाबिंद जांच की सुविधा,काला मोतिया की जांच, पर्दे की जांच सुविधा,कंप्यूटर द्वारा चश्मे की जांच की जाएगी।उन्होंने सभी से लाभ उठाने की अपील की है।
0 Comments