(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट रहकर रोकथाम के लिए हर आवश्यक पहलू को रिव्यू कर रहा है। नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जिलेभर में रोको टोको तथा किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ ही ग्रामीण एवं नगरीय निकायों द्वारा तत्पर रहकर जन जागरूकता के साथ कोविड-19 को काबू में करने सख्ती के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। जिले से लेकर ब्लॉक लेवल तक स्वास्थ्य संसाधन को व्यवस्थित किया गया है। प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड-19 मरीजों के लिए बेड आरक्षित करवा दिए गए हैं। मिशन 15 -18 के तहत किशोर किशोरियों को कोविड-19 टीकाकरण करने प्रयास तेजी से जारी है लक्ष्य अनुरूप नित नई उपलब्धियां हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिले के सघन व भीड़भाड़ वाले स्थानों बस स्टैंड, सब्जी दुकान, रेलवे स्टेशन, सैलून, किराना के साथ ही अन्य दुकानों पर विशेष निगरानी के तहत प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से समझाइश दी जा रही है। समझाइश के पश्चात भी लापरवाही बरतने व बगैर मास्क वाले व्यक्तियों पर जुर्माना के तहत अर्थदंड वसूला जा रहा है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यपालिक दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों के साथ ही जनपद पंचायतों के सीईओ व नगरीय निकायों के सीएमओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर कोरोनावायरस के प्रभाव को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सभी नागरिकों से वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कोविड-19 व्यवहार के पालन के साथ ही विशेष सतर्कता रखने की अपील की गई है।
अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट रहकर रोकथाम के लिए हर आवश्यक पहलू को रिव्यू कर रहा है। नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जिलेभर में रोको टोको तथा किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ ही ग्रामीण एवं नगरीय निकायों द्वारा तत्पर रहकर जन जागरूकता के साथ कोविड-19 को काबू में करने सख्ती के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। जिले से लेकर ब्लॉक लेवल तक स्वास्थ्य संसाधन को व्यवस्थित किया गया है। प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड-19 मरीजों के लिए बेड आरक्षित करवा दिए गए हैं। मिशन 15 -18 के तहत किशोर किशोरियों को कोविड-19 टीकाकरण करने प्रयास तेजी से जारी है लक्ष्य अनुरूप नित नई उपलब्धियां हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिले के सघन व भीड़भाड़ वाले स्थानों बस स्टैंड, सब्जी दुकान, रेलवे स्टेशन, सैलून, किराना के साथ ही अन्य दुकानों पर विशेष निगरानी के तहत प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से समझाइश दी जा रही है। समझाइश के पश्चात भी लापरवाही बरतने व बगैर मास्क वाले व्यक्तियों पर जुर्माना के तहत अर्थदंड वसूला जा रहा है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यपालिक दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों के साथ ही जनपद पंचायतों के सीईओ व नगरीय निकायों के सीएमओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर कोरोनावायरस के प्रभाव को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सभी नागरिकों से वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कोविड-19 व्यवहार के पालन के साथ ही विशेष सतर्कता रखने की अपील की गई है।
किल कोरोना तथा रोको
टोको अभियान के तहत
टोको अभियान के तहत
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा कोविड-अनुकूल व्यवहार के पालन हेतु जारी दिशानिर्देश के तहत जिले में किल करोना व रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली के निर्देशन में जनपद पंचायत जैतहरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, कोतमा में मैदानी अमले के साथ प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा लोगों को जन जागरूकता के तहत कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने की अपील की जा रही है। अधिकारियों द्वारा अपील करते हुए मास्क नहीं तो सामान नहीं तथा आवश्यक दूरियों के पालन के साथ ही विशेष सतर्कता रखने के संबंध में समझाइश दी जा रही है।
कोविड-19 गाइडलाइन
का पालन न करने पर
वसूला गया जुर्माना
का पालन न करने पर
वसूला गया जुर्माना
कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव तथा सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी को दृष्टिगत रख कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना के बिना मास्क तथा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई के तहत 8 हजार 100 रुपए का अर्थदंड आरोपित कर राशि वसूली गई है।
उपार्जन केंद्रों में
दी गई समझाइश
दी गई समझाइश
जिले के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए धान उपार्जन केंद्रों में रोको टोको अभियान के तहत कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के पालन तथा मास्क की अनिवार्यता के संबंध में कृषकों तथा परिवहन कर्ताओं को मंडी समिति के अमले द्वारा समझाइश दी गई मौके पर सभी लोग फेस मास्क धारण किए मिले मंडी समिति के अमले द्वारा मास्क निशुल्क वितरण के लिए भी अपने पास रखे गए थे।
कोविड की गंभीरता से लोगों
को करें जागरूक- कलेक्टर
को करें जागरूक- कलेक्टर
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आम जनों को कोविड संक्रमण की गंभीरता तथा बचाव हेतु जन जागरूकता के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में वाहनों के माध्यम से कोरोनावायरस की गंभीरता एवं बचाव से संबंधित गीत, जिंगल्स माध्यम से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री मीना ने ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठनों से सहयोग प्राप्त कर जन जागरूकता के प्रयास सुनिश्चित करने को कहा है।
0 Comments