अनूपपुर (ब्यूरो) कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिले के लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार के पालन की अपील ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के माध्यम से की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कर तथा वाहनों में गीत एवं जिंगल्स के माध्यम से तथा नगरीय क्षेत्र में नगरपालिका के वाहनों द्वारा कोविड से बचाव तथा सतर्कता से संबंधित प्रेरक गीतों के माध्यम से लोगों को सतर्कतापूर्वक कोविड गाईडलाईन व्यवहार का पालन करने के संबंध में प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की कोविड जांच के सेम्पल लिए जांए तथा जांच रिपोर्ट आने तक संबंधित को क्वारंटाईन रहने की सलाह दी जाए। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संबंधित मरीज को तत्काल मेडिकल किट प्रदान करते हुए चिकित्सा परामर्श व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। कोविड संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के पालन की अपील लोगों से करते हुए जनजागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं।
0 Comments