Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनजातीय विश्वविद्यालय में आभासीय मंच पर हुआ सूर्य नमस्कार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित “आज़ादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 75 लाख सूर्य नमस्कार विषय पर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा “सूर्य नमस्कार” का अभ्यास कराया गया। इस आयोजन पर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी लगभग 350 प्रतिभागी सिसको वेबेक्स, यूट्यूब एवं फेसबुक लाइव सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े। 
आज की अध्यक्षता कर रहे योग संकाय के अधिष्ठाता एवं योग विभाग के अध्यक्ष प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सूर्य के उत्तरायण होने के समस्त रहस्यों को बताया। साथ ही सूर्य नमस्कार अभ्यास को भी बहुत ही सरल शब्दों के साथ शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभों को बताते हुये कहा की सभी लोगों को अपनी दिनचर्या मे सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास को शामिल करना चाहिए। 
कार्यक्रम के आयोजक डॉ. हरेराम पाण्डेय ने सूर्य मंत्रो के साथ मंच संचालन किया तथा कार्यक्रम के संयोजक प्रो. जितेंद्र कुमार शर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में डॉ. प्रवीण कुमार गुप्ता, डॉ. श्याम सुंदर पाल, डॉ. संदीप ठाकरे, डॉ.नीलम श्रीवास्तव,गुरुनाथ करनाल एवं विवेक नेगी आदि थे। 

 

Post a Comment

0 Comments