Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विधायक एवं ब्यापारी संघ द्वारा जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपे ज्ञापन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पुष्पराजगढ़  विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ को अवगत कराते हुये बताया की व्यापारियों के द्वारा मांग की गई है की मुख्य मार्ग राजेन्द्रग्राम से बस स्टैंड पहुँच मार्ग जो कीचड़ से सना हुआ है जहां बारिस के कारण पैदल चलना दूभर हो गया है जिससे राहगीरों को आने जाने में असुविधा और उक्त मार्ग के ब्यापारियों का जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है।स्थानीय व्यापारियों द्वारा कई बार संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर मांग भी की गई परन्तु संबंधित विभाग के द्वारा एक दो गाड़ी डस्ट डलवाकर कागजी खाना पूर्ति कर उक्त शिकायत पर पर्दा डाल दिया जाता है।

एक सप्ताह में नहीं 
हुआ कार्य प्रारंभ तो 
होगा उग्र धरना प्रदर्शन 


विधायक फुन्देलाल सिंह एवं कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडेय द्वारा ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को लिखित अल्टीमेटम देते हुये कहा की अगर एक सप्ताह के भीतर मुख्यमार्ग राजेन्द्रग्राम से बस स्टैंड पहुँच मार्ग एवं पटना से करपा पहुँच मार्ग जो जीर्णशीर्ण अवस्था मे पूरी तरह से गढ्ढो में तब्दील हो चुका है जिसकी मांग विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री तक से की जा चुकी है परंतु आज तक कार्य प्रारंभ नही कराया गया जिससे यातायात पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है।जिससे क्षेत्र की जनता एवं ग्रामीण वासियो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मजबूरन लीलाटोला होकर दुगनी दूरी तय करनी पड़ रही है विभाग की उदासीनता के कारण कार्य चालू नही हो सका जिससे आमजन में काफी आक्रोश उमड़ रहा है।  क्षेत्रीय जनो की मांग को दृष्टिगत रखते हुये एक सप्ताह के भीतर उक्त जर्जर मार्ग पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाय अन्यथा मजबूरन हम सब को 20 जनवरी को मुख्य मार्ग राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड तिराहा में धरना देकर आंदोलन करने के लिये विवश होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments