Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 कार्यक्रम के तहत लोकल फ़ॉर वॉकल के लिए किया गया सर्वेक्षण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत लोकल फोर वॉकल को बढ़ावा देने के लिए  छोटे छोटे उद्योग लगाने के लिए नगर पालिका ऋण का  वितरण कर रही है।इसी के  तहत नगरपालिका अनूपपुर के अधिकारियों  के साथ स्थानीय समाजसेवी राकेश गौतम ,बृजेश मिश्रा ,नीरज पुरोहित, दुर्गेश जी एवं पत्रकार गण के साथ जाकर लोगो के  बीच जाकर इसकी जानकारी दी।साथ में  यह भी बताया कि बांस से बनी सामग्री एवं अन्य घरेलू स्तर पर बनी सामग्री के लिए सरकार ब्याज अनुदान के साथ ऋण उपलब्ध करा रही है जिससे स्थानीय सामग्री के उत्पादन को बढ़ावा मिले एवं वृहद स्तर पर इसका व्यापार हो।साथ ही साफ सफाई  में सभी का योगदान देने की अपील की गयी एवं कोरोना से बचाव के लिए मास्क के उपयोग के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कहा गया।

सफाई मित्र सम्मान 
समारोह संपन्न


नगर पालिका परिषद अनूपपुर में  स्वछता सर्वेक्षण 2022 के तहत सफाई मित्र  सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह के नेतृत्व में किया गया।जिसमे  निकाय के उपयंत्री आशीष देशभ्रातर,सम्रग अधिकारी सुदीप गर्ग, स्वछता अधिकारी डी.एन. मिश्रा मिश्रा,बृजेश मिश्रा,नीरज पुरोहित, हेमंत गौतम,विकाश पांडेय,दुर्गेश यादव एवं समस्त सफाई मित्र उपस्थित रहे। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों, हेल्फर को  प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments