Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़े भोपाल से लेकर अनूपपुर तक चलती रही झड़प अनूपपुर में हुई एफ.आई.आर. दर्ज

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कांग्रेस की गुटबाजी फिर चरम पर आ गई है।हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा आहूत बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, कांग्रेश के तमाम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष,कार्यकर्ता, विधायक बैठक में शामिल होने भोपाल गए थे।वहां पर गुटबाजी की शिकायतें प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष हुई और यह लड़ाई बड़ा स्वरूप ले ली।रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रारंभ हुई लड़ाई इंदौर बिलासपुर नर्मदा ट्रेन में भी चलती रही।अनूपपुर स्टेशन आने पर स्टेशन के बाहर दो गुट आपस में भिड़ गए झूमा झपटी चलती रही और दोनों गुट कोतवाली पहुंचकर अपनी-अपनी एफ आई आर दर्ज कराएं एससी एसटी एक्ट के तहत भी मामला अनूपपुर में दर्ज हुआ।19 जनवरी 2022 को पुरे दिन पुरे जिले में कांग्रेस पार्टी की लड़ाई संघर्ष में बदल गई उसी की चर्चा गली गली होती रही। क्योंकि नर्मदा एक्सप्रेस से भोपाल से लौटते हुए कांग्रेसियों के दो गुट में आपस में स्टेशन परिसर में झड़प हो गई।एक गुट का नेतृत्व कांग्रेसी नेता राजकुमार शुक्ला और अनूपपुर जनपद की अध्यक्ष ममता सिंह कर रही थी तो दूसरे गुट का नेतृत्व किसान कांग्रेस के अध्यक्ष और कोतमा विधायक के नजदीकी धर्मेंद्र सोनी और उनके कार्यकर्ता कर रहे थे।भोपाल में हुई घटना को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हुई और मामला हाथापाई गाली गलौज और मारपीट के बाद कोतवाली तक पहुंच गया।उक्त मामले में भी दोनों तरफ से एफ आई आर दर्ज हुई है दोनों तरफ के मामलों में आईपीसी की धारा 294, 323, 34, 506 बी और एससी एसटी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ। दो अलग-अलग मामलों में ममता सिंह जनपद अध्यक्ष के रिपोर्ट पर किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, संजय सोनी और जितेंद्र सोनी पर अपराधिक मामला दर्ज हुआ तो वही एनएसयूआई पूर्व जिला महासचिव की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता राज कुमार शुक्ला उनके पुत्र दिलीप शुक्ला ट्रांसपोर्टेशन के अध्यक्ष रिंकू मिश्रा और इंटक के अध्ययन दल के नेता विक्रमा सिंह पर आईपीसी की धारा 294 323 34 506 बी और एससी एसटी एक्ट के विभिन्न धाराओं पर मामला पंजीबद्ध हुआ।मंगलवार को अनूपपुर जिले के दर्जनों कार्यकर्ता और कांग्रेस पदाधिकारी भोपाल में डेरा डाले हुए थे, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्गी राजा से मुलाकात की तथा उनसे एकता का पाठ पढ़ कर अपने जिले की ओर लौट आए। लेकिन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में ही कांग्रेस के पूर्व अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी व उनके साथ ही रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए, भोपाल में शुरू हुई लड़ाई पूरी रात ट्रेन में चलती रही और अनूपपुर स्टेशन पहुंचते-पहुंचते हाथापाई में तब्दील हो गई। इस संदर्भ में खुद कांग्रेसी ही बताते हैं कि लगभग लोग पिए- खाए हुए थे, और इसी दौरान एक दूसरे को उन्होंने क्या-क्या कह दिया, जो अब उन्हें खुद ही याद नहीं… किसी का पद चला गया तो किसी की ताजपोशी हो गई, मामला जो भी हो लेकिन 20 साल सत्ता से बाहर रहने के बाद भी कांग्रेसियों का दो दशक पुराना सत्ता का प्रेम और सत्ता की ठसक अभी खत्म नहीं हुई,अनूपपुर कोतवाली में पूर्व जनपद अध्यक्ष अनूपपुर श्रीमती ममता सिंह देवगवां के पूर्व सचिव राजकुमार शुक्ला, गुड्डू सिंह चौहान सहित अन्य कोतवाली पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस के  नेता धर्मेंद्र सोनी की ताजपोशी के साथ ही संजय सोनी, जितेंद्र सोनी आदि के खिलाफ गाली गलौज मारपीट की शिकायत पुलिस को दी कोतवाली पुलिस ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए देर नहीं की और मामला दर्ज कर दिया।

गैर जिम्मेदाराना 
हरकत-मधु भगत

कांग्रेस कमेटी के अनूपपुर प्रभारी पूर्व विधायक मधु भगत जी ने कहा कि उनके संज्ञान में या बात नहीं आई थी लेकिन आपने बताया तो निश्चित ही यह गैर जिम्मेदाराना हरकत है। माननीय प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी ऐसे किसी भी कृत्य को पसंद नहीं करते।उन्होंने कहा कि प्रभारी होने के नाते शीघ्र ही अनूपपुर आऊंगा और बैठक कर सब को एक किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments