Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अवैध रूप से लोहे की पाइप (कबाड़) पिकप में लोड कर परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ्तार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के दिशा निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में चचाई पुलिस को फिर एक सफलता मिली है।दिनांक 13/01/2022 को सायं भ्रमण के दौरान मुखबिर व्दारा सूचना मिलने पर ग्राम अमलाई में मोहाड़ा के पास पिकप नंबर एम पी 65 जी ए 1174 मिली पिकप में चालक बिजय बहादुर सिंह पिता बच्छराज सिंह निवासी बापू चौक अमलाई का होना बताया।पिकप में 12 नग जी.आई. पाइप लदी हुई कीमती 30 हजार रूपये तथा पिकप 02 लाख 50 हजार रूपये कुल कीमती 02 लाख अस्सी हजार रूपये है। राजेश यादव उर्फ छंगा निवासी अमलाई के व्दारा कहने पर गीता ग्राम के जंगल से जी आई पाइप पिकप में लोड कर अवैध रूप ले जाना पाये जाने पर धारा 41(1-4)/379 ताहि. का इस्तगासा कायम कर आरोपी चालक विजय बहादुर सिंह गिरफ्तार है।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर अखिल पटेल (भा.पु.से), अति.पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओ(पी) अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एन. प्रजापति व्दारा गठित टीम सउनि. महिपाल प्रजापति, प्र. आर 123 विनय त्रिपाठी, 111 राजेन्द्र सिंह , चालक आर. 259 अरविन्द परमार के व्दारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments