Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आईजीएनटीयू में वाणिज्य संकाय के नए डीन का स्वागत तो पूर्व डीन का विदाई समारोह हुआ संपन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्व- विद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के पूर्व डीन प्रो.अजय वाघ का सम्मान समारोह एवं नवागत डीन प्रो. अमरेंद्र प्रताप सिंह का स्वागत हुआ। विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की कमान अब नए डीन प्रो. अमरेंद्र प्रताप सिंह के हाथ में होगी। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के चाणक्य भवन में हुए कार्यक्रम में पूर्व डीन प्रो.अजय वाघ की विदाई में जहां सम्मान समारोह रखा गया,वहीं नवागत डीन प्रो.अमरेंद्र प्रताप सिंह का स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष माथुर द्वारा नए डीन का पूरे स्टॉफ से परिचय कराया।जबकि प्रो.शैलेंद्र सिंह भदौरिया (कुलानुशासक) ने नए डीन का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं शाल देकर किया। इस समारोह में नए डीन प्रो. सिंह ने वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय को विश्वविद्यालय का सर्वश्रेष्ठ संकाय बनाने का संकल्प लिया और कहा कि आज से उनका फोकस संकाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर रहेगा। उनका पहला लक्ष्य यह सुनिश्चित करना होगा कि महामारी के समय में उच्च शिक्षा का लाभ छात्रों को निर्बाध रूप से दिया जा सके। जबकि पूर्व डीन प्रो. अजय वाघ ने समस्त स्टॉफ को संबोधित करते हुए इस संकाय को सफलता के नए आयाम तक पहुंचाने पर जोर दिया और अपने कार्यकाल में संकाय को मिली उपलब्धियो से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.संजॉय सिंह,डॉ.राहिल युशूफ जई,डॉ. सुशील सिंह, डॉ.प्रीति गोस्वामी,डॉ.हनी सुनील विन्चू एवं डॉ.विनय यादव सहित संकाय के गैर शौक्षणिक कर्मचारी तथा शोध छात्र-छात्रएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments