(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नागरिकों की समस्याओं के निवारण हेतु आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में आयोजित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर (विकास) एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने दूरदराज से आए लोगों के आवेदन प्राप्त किए तथा संबंधितों के आवेदनों को आवश्यक कार्यवाही हेतु दर्ज कर प्रकरण विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किए गए हैं।
जनसुनवाई कार्यक्रम में नगरपालिका क्षेत्र पसान के वार्ड क्र. 6 निवासी दिव्यांग जावेद खान ने अपने किराना व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन प्रस्तुत किया। तहसील अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बिजौड़ी के लक्ष्मण अगरिया, भद्दू अगरिया, राजू कोल ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण राषि की शेष आधी किस्त एसबीआई अनूपपुर से दिलाए जाने संबंधी आवेदन, तहसील कोतमा थाना रामनगर के ग्राम जमुडी निवासी रेवा केवट, बेचनलाल केवट ने कृषि विभाग अंतर्गत कृषि कार्य हेतु ट्यूबवेल (नलकूप) का लाभ दिलाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम बिजौड़ी निवासी रामरंजन पटेल ने मनरेगा जाॅब कार्ड से फर्जी एकाउंट लगाकर पैसे निकालने की जांच हेतु, कोतमा वार्ड क्र. 7 बनियाटोला निवासी ओमकरण सिंह मार्को ने अनूपपुर स्थित वार्ड क्र. 11 के आराजी खसरा नम्बर 688 में निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने बावत्, थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पड़ौर के समीप सोन नदी से अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में प्रताप नारायण चौधरी ने आवेदन देकर रोक लगाने तथा जनपद जैतहरी के ग्राम चोरभठी के रमेश राठौर ने शासकीय दस्तावेज में फर्जी व कूटरचित तरीके से पद का दुरूपयोग कर विवाद उत्पन्न करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में नगरपालिका क्षेत्र पसान के वार्ड क्र. 6 निवासी दिव्यांग जावेद खान ने अपने किराना व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन प्रस्तुत किया। तहसील अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बिजौड़ी के लक्ष्मण अगरिया, भद्दू अगरिया, राजू कोल ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण राषि की शेष आधी किस्त एसबीआई अनूपपुर से दिलाए जाने संबंधी आवेदन, तहसील कोतमा थाना रामनगर के ग्राम जमुडी निवासी रेवा केवट, बेचनलाल केवट ने कृषि विभाग अंतर्गत कृषि कार्य हेतु ट्यूबवेल (नलकूप) का लाभ दिलाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम बिजौड़ी निवासी रामरंजन पटेल ने मनरेगा जाॅब कार्ड से फर्जी एकाउंट लगाकर पैसे निकालने की जांच हेतु, कोतमा वार्ड क्र. 7 बनियाटोला निवासी ओमकरण सिंह मार्को ने अनूपपुर स्थित वार्ड क्र. 11 के आराजी खसरा नम्बर 688 में निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने बावत्, थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पड़ौर के समीप सोन नदी से अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में प्रताप नारायण चौधरी ने आवेदन देकर रोक लगाने तथा जनपद जैतहरी के ग्राम चोरभठी के रमेश राठौर ने शासकीय दस्तावेज में फर्जी व कूटरचित तरीके से पद का दुरूपयोग कर विवाद उत्पन्न करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
0 Comments