Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

दिशा मैदान को गई महिला पर भालू ने किया हमला गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज शहडोल में कराया गया भर्ती

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) वन परिक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत ग्राम बेनी बहरा के यादव मोहल्ला में विगत सुबह घर के पीछे बाड़ी में दिशा मैदान को गई 24 वर्षीय श्रीमती संगीता पति संजू यादव पर बाड़ी में विचरण कर रहे दो भालू में से एक भालू ने हमला कर संगीता के सिर,दोनों वाह एवं जाध पर गंभीर चोट पहुंचाई।जिस पर हो-हल्ला करने पर पति संजू यादव एवं पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे इस दौरान भालू संगीता को घायल करने बाद छोड़ भाग गया।गंभीर रूप से घायल संगीता यादव को गांव की बोलेरो वाहन से शासकीय चिकित्सालय बिजुरी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रिफर किया गया जहा घायल का उपचार प्रारंभ है।घटना की जानकारी पर वन परीक्षेत्र अधिकारी बिजुरी सुश्री जीतू सिंह ने घायल के परिजनों को उपचार हेतु सहायता राशि प्रदान कर उपचार कराए जाने की बात कही।इस दौरान घायल संगीता के पति संजू यादव ने बताया कि उसकी पत्नी सुबह 6.00 बजे दिशा मैदान के लिए घर के पीछे बाडी की ओर गई रही तभी बाड़ी के आसपास विचरण कर रहे दो भालू में से एक भालू ने उसकी पत्नी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके हो-हल्ला सुनने पर हम लोगों द्वारा उसे उपचार हेतु बिजुरी अस्पताल लाया गया जहां से डाक्टर द्वारा शहडोल रिफर किया गया है।शहडोल के मेडिकल कॉलेज में संगीता का उपचार चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments