Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के साथ कलेक्टर की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए गठित जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सरोधन सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुभाष चन्द्र ठाकरे, सहित मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त  दल के पदाधिकारी उपस्थित थे। 
                    स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में आदर्ष आचरण संहिता, दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा, म.प्र. कोलाहल अधिनियम 1985, मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा-3 आदि की जानकारी दी गई एवं निर्वाचन प्रक्रिया तथा निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी के महत्वपूर्ण बिन्दु पर स्टैंडिंग कमेटी के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री सोनिया मीणा ने कहा कि पारदर्षी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों, शासकीय सेवकों तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों के लिए पृथक-पृथक आचार संहिता जारी की गई है, इसका कड़ाई से पालन किया जाए।

Post a Comment

0 Comments