(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव को दृष्टिगत रख जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं में 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ विद्यालय संचालन के निर्देश के पालन में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशों के अनुरूप जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी ने जिले के शासकीय,अशासकीय, हाईस्कूल, उमावि.के प्राचार्यों व प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को कोविड-19 संक्रमण के दौरान विद्यालय संचालन के संबंध में निर्देश प्रसारित किए हैं। जिसके अनुसार सभी विद्यालयीन कर्मचारी, शिक्षक को कोविड-19 वैक्सीन की दोनो डोज लेना अनिवार्य होगा। वैक्सीन का दोनो डोज नही लगवाने वालों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नही होगी, उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा। जिन्हें चिकित्सकीय समस्या है ऐसे कर्मचारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से परामर्श लेकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने 18 वर्ष से ऊपर के सभी विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगवाने की जिम्मेदारी संबंधित प्राचार्य को दी गई है। विद्यालय साफ-सुथरा रखने व सेनेटाईज कराने, सभी से कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन यथा मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग, हैण्ड सेनेटाईज के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों, कर्मचारियों तथा 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन प्रमाण संस्था में जमा कराने प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments