Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर जिले में दो चरणों में होंगे पंचायत चुनाव प्रथम चरण 28 जनवरी और द्वितीय 16 फरवरी को संपन्न होगा

 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गई है, जिसके अनुसार जिले में मतदान दो चरणों में 28 जनवरी 2022 को जनपद पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में और 16 फरवरी 2022 को जनपद अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी क्षेत्र में होंगे।  
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री मीना ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य द्वितीय चरण के लिये 13 दिसम्बर 2021 और तृतीय चरण के लिये 30 दिसम्बर 2021 को शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख द्वितीय चरण के लिये 20 दिसम्बर 2021 और तृतीय चरण के लिये 6 जनवरी 2022 है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा द्वितीय चरण के लिये 21 दिसम्बर 2021 और तृतीय चरण के लिये 7 जनवरी 2022 को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख द्वितीय चरण के लिये 23 दिसम्बर 2021 और तृतीय चरण के लिये 10 जनवरी 2022 को अपराहृ 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन का कार्य द्वितीय चरण के लिये 23 दिसम्बर 2021 और तृतीय चरण के लिये 10 जनवरी 2022 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) द्वितीय चरण के लिये 28 जनवरी 2022 और तृतीय चरण के लिये 16 फरवरी 2022 को सुबह 7 बजे से अपराहृ 3 बजे तक होगा। 

मतगणना तथा निर्वाचन 
परिणाम की घोषणा  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री मीना ने बताया कि मतदान केन्द्र पर पंच और सरपंच पद के लिये मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से मतगणना द्वितीय चरण के लिये 01 फरवरी 2022 और तृतीय चरण के लिये 20 फरवरी 2022 को सुबह 8 बजे से की जाएगी। पंच और सरपंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा द्वितीय चरण के लिये 2 फरवरी 2022 और तृतीय चरण के लिये 21 फरवरी 2022 को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा द्वितीय और तृतीय चरण के लिये 22 फरवरी 2022 को और जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 23 फरवरी 2022 को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी।

जिले के 4 लाख 40 
हजार 987 मतदाता 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के अंतर्गत जिले के 4 लाख 40 हजार 987 मतदाता 828 मतदान केन्द्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में द्वितीय चरण में विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के 80 हजार 536 पुरूष, 82 हजार 928 महिला व 16 अन्य मतदाता 321 मतदान केन्द्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी प्रकार तृतीय चरण में विकासखण्ड अनूपपुर के 38 हजार 453 पुरूष, 38 हजार 946 महिला मतदाता व 6 अन्य मतदाता 143 मतदान केन्द्रों, विकासखण्ड जैतहरी के 78 हजार 606 पुरूष, 78 हजार 527 महिला व 12 अन्य मतदाता 282 मतदान केन्द्रों, विकासखण्ड कोतमा के 21 हजार 439 पुरूष, 21 हजार 517 महिला मतदाता व 1 अन्य मतदाता 82 मतदान केन्द्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिले में बनाए गए 
828 मतदान केन्द्र

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के सफल संचालन हेतु जिले के चारों विकासखण्डों में 828 मतदान केन्द्र पंचायत चुनाव को सुव्यवस्थित संपन्न कराने के दृष्टिकोण से बनाए गए हैं। उन्होंने बताया है कि जनपद क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में 321 मतदान केन्द्र, जनपद क्षेत्र जैतहरी में 282 मतदान केन्द्र, जनपद क्षेत्र अनूपपुर में 143 मतदान केन्द्र तथा जनपद क्षेत्र कोतमा में 82 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

भाप्रसे. के सेवानिवृत्त अधिकारी 
आर.के. पाठक प्रेक्षक नियुक्त

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 हेतु अनूपपुर जिले के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री आर.के. पाठक को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

Post a Comment

0 Comments