Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मतदाताओं की आकांक्षाओं को निर्वाचित अध्यक्ष ने पूरा किया मुझे प्रसन्नता है-बिसाहूलाल सिंह

 
मंत्री जी के आशीर्वाद से नगर परिषद 
का हुआ समुचित विकास-श्रीमती नवरत्नी शुक्ला
जैतहरी नगर परिषद में लोकार्पण 
एवं भूमि पूजन के कार्यक्रम संपन्न
   (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिन उद्देश्यों को लेकर मतदाताओं ने चुनाव में नगर परिषद अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों को जिताया आज वह सब मतदाताओं की नजर में खड़े उतर रहे हैं।   


         उक्त आशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने नगर परिषद जैतहरी द्वारा आयोजित लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्यक्रम में उपस्थित भारी संख्या में नगर परिषद के लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि आज जिस स्थल पर कार्यक्रम हो रहा है मुझे प्रशंसा है कि वार्ड क्रमांक 9 में

तुलसी मानस भवन 61 लाख रुपए की लागत से बना है जो मात्र 2 हजार रुपए में शादी विवाह कार्यक्रम के लिए लोगों को मिलेगा यह बेहद खुशी की बात है।इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 07 पडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग काम्पलेक्स 45 लाख ,वार्ड क्रमांक 03 पं.अटल बिहारी वाजपेयी शॉपिंग काम्लेक्स 21 लाख रुपए,शा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल कक्ष हाल 55 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 10 मुक्तिधाम में स्नानागार एवं पेवर ब्लाक लगाये जाने का कार्य 9 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 10 कब्रिस्तान में पेवर ब्लाक लगाया जाने का कार्य 02 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 09

नया तालाब में आर.सी.सी. रोड व चबूतरा 07 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक  8 शंकर मंदिर से सब्जीमण्डी शॉपिंग काम्पलेक्स तक आर.सी.सी.नाली व सीसी रोड निमार्ण 04 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 6 राजा भईया के घर से अजय अग्रवाल के घर तक आर.सी.सी. नाली निमार्ण 03 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 05 सुनील गुप्ता की दुकान से पुरूषोत्तम नापित के घर तक आर.सी.सी. नाली एवं सीसी रोड निमार्ण 06 लाख रुपए इस तरह कुल 2 करोड़ 13 लाख रुपए का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि नगर परिषद जैतहरी ने सभी लोगों का ख्याल रखा इसके साथ ही भूमि पूजन किया का कार्य वार्ड क्रमांक 1 में नगर परिषद जैतहरी चैराहा से भोला निखर के घर तक सीमेंट कांक्रीट रोड का निमार्ण किया जाएगा जिसकी लागत 75 लाख रुपए होगी, वार्ड क्रमांक 5 मे अग्रसेन चौक निमार्ण कराया जाएगा जिसकी लागत 2 लाख रुपए होगी, वार्ड क्रमांक 7 अहिंसा चौक निमार्ण जिसकी लागत 2 लाख रुपए होगी, वार्ड क्रमांक 8 भगवान परशुराम चौक निमार्ण जिसकी लागत 2 लाख रुपए होगी, वार्ड क्रमांक 13 संत रविदास चौक निमार्ण जिसकी लागत भी 2 लाख रुपए का कार्य भी नगर परिषद जैतहरी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि काफी प्रशंसा की बात है किन केंद्र एवं मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है दोनों ही सरकार का एक ही लक्ष्य है सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले किसी भी संप्रदाय के लोग हो वह सब हिंदुस्तानी हैं सब का समुचित विकास होना चाहिए।  मंत्री जी ने बताया कि एक समय में जैतहरी बहुत बड़ी मंडी थी चावल की मंडी के लिए जैतहरी प्रसिद्ध था लेकिन जैतहरी वाले धीरे-धीरे चारों तरफ फैल गए।उन्होंने कहा कि पहले तिपान नदी पर पुल नहीं था झाईताल ,चोलना ,महुदा आदि जगह पुल नहीं था जिससे

लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही थी।लेकिन समय रहते चारों ओर से जैतहरी को विकास के पथ पर जोड़ा गया आज जैतहरी का समुचित विकास हो रहा है।उन्होंने कहा कि जैतहरी वासियों की मांग थी कि तिपान नदी में बांध बनाकर लिफ्ट द्वारा पानी दे दिया जाए तो उसके लिए 5 करोड़ 36 लाख रुपए मंजूर कर दिए गए हैं।जिससे पानी लिफ्ट होगा एवं 12 माह यहां के लोग सब्जी लगाएंगे खेती करेंगे उन्हें पूरी तरह से पानी की सुविधा उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय खोल दिया गया भवन बना दिया गया लेकिन चोलना ठेही गोरेला आदि स्थानों से बच्चे बच्चियां पढ़ने आते हैं लेकिन उन्हें जैतहरी में जगह नहीं मिल पाती इसके लिए उन्होंने बच्चे एवं बच्चियों दोनों के लिए अलग-अलग छात्रावास के लिए 3 करोड़ 33 लाख दोनों छात्रावास के लिए अलग-अलग इतनी ही राशि मंजूरी दिला दी है शीघ्र ही छात्रावास का भवन बनकर तैयार होगा और बच्चे बच्चियों को सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहा कि कालेज के उद्घाटन में भी आए थे आवागमन के साधन की उपलब्धता सही नहीं है सड़क का निर्माण कॉलेज तक कराया जाएगा

एवं एक छोटी बस की व्यवस्था भी की जाएगी जिससे छात्र छात्राओं को आने जाने में कोई परेशानी ना हो।मंत्री जी ने कहा कि 18 नवंबर को एक बहुत बड़ा सम्मेलन भोपाल में आयोजित किया गया था जिसमें ढाई से तीन लाख लोग एकत्रित हुए थे उसका मंडला में समापन किया गया 18 अक्टूबर को जबलपुर में शंकर शाह रघुनाथ जयंती मनाई गई थी जहां मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने घोषणा की थी कि ट्राईबल ब्लॉक का समुचित विकास करेंगे उसके लिए राशि की कमी नहीं होगी।उन्होंने कहा कि अपने यहां 89 ब्लॉक आदिवासी ब्लॉक हैं गांव में रहने वाले लोगों को कोटा में पीडीएफ की दुकान से राशन लेने जाना पड़ता था दिन भर समय की बर्बादी होती थी दिन भर काम का नुकसान होता था लेकिन अब मेरे विभाग ने मध्यप्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि ट्राइबल ब्लॉक में अब कोई भी व्यक्ति झोला लेकर राशन लेने नहीं जाएगा अगले माह से घर तक राशन पहुंचाया जाएगा।वहां पर हमारी गाड़ी जाएगी मिनी ट्रक आदिवासियों को देंगे जो बड़े दुकान से राशन उठाकर पहुंचाएगा 89 ब्लॉक में यह व्यवस्था शुरू कर रहे हैं।जो आदिवासी भाई पढ़े लिखे हैं उन्हें सरकार 3 लाख तक की सरकार गारंटी देगी यही नहीं 24 से 31 हजार रुपए प्रतिमाह राशि भी देगी जिससे ट्रक का कर्जा पटाते  रहे।  मध्यप्रदेश की सरकार ने कई नीतियों में परिवर्तन किया है जंगलों तक भी रोड बना कर दे रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकारी समितियां बनाएं जंगल में कुछ भी लगाएं और उसका फायदा ले।मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश शिवराज सिंह जी चौहान ने घोषणा की की पंचायत वालों को प्रधानमंत्री आवास के लिए रेत जो मिलती है जो ठेकेदारों से मनमानी रेट पर मिलती थी अब मध्यप्रदेश सरकार आवास बनाने वालों को रेत फ्री में उपलब्ध कराएगी इसके लिए कलेक्टर को शीघ्र निर्देश आ जाएंगे जो इंजीनियर के माध्यम से रेत की व्यवस्था करा देंगी।मध्यप्रदेश शासन के खाद्य मंत्री ने नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला से अपेक्षा की कि आप प्रस्ताव बनाइए पैसे की कमी नगर परिषद जैतहरी के विकास में नहीं होगी।उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि जिस उद्देश्य से आपने राशि स्वीकृत कराई उस उद्देश्य अच्छे कार्य नगर परिषद जैतहरी में हुए हैं।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि सबका समुचित विकास हो आगे आने का अवसर मिले।उन्होंने सामूहिक विवाह करने के लिए कहा कि योजना बनाकर सामूहिक विवाह कराएं उसके लिए टेंट बैंड खाने की व्यवस्था वह करेंगे और राज्य शासन से भी राशि दिलाएंगे।उन्होंने नगर परिषद जैतहरी में हो रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रस्ताव बनाकर भेजिए विकास के कार्यों के लिए राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी।जैतहरी पुराना शहर है यह चमचम होना चाहिए और मध्यप्रदेश में इसकी एक अलग पहचान होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि बेलिया से जैतहरी रोड पर जमीन को क्लियर करा दिया जाएगा एसडीएम के मार्फत सर्वे करें तो इसके लिए भी राशि राज्य शासन से दिला देंगे।  उन्होंने कहा

कि पिछले डेढ़ माह से उनकी व्यस्तता अन्य कार्यों में लगा दी गई जिससे वह क्षेत्र का दौरा नहीं कर पाए हर गांव  तक नहीं पहुंच पाए लेकिन अब वह हर गांव में पहुंचेंगे।उन्होंने कहा कि अनूपपुर विधानसभा में ऐसा कोई भी गांव नहीं है जहां कार्य के लिए राशि नहीं दी गई उन्होंने कहा कि जो भी प्रस्ताव बन कर आया उसके लिए राशि मंजूर कराई गई लगभग 33 करोड़ रुपए से गांव के विकास के लिए राशि उपलब्ध करा दी गई।मंत्री जी ने कहा कि अनूपपुर जिले के विकास में सभी मिलकर सहयोग कीजिए मध्यप्रदेश में सबसे अच्छा जिला अनूपपुर बने ऐसा प्रयास कीजिए । आज विधानसभा क्षेत्र में हर 3 किलोमीटर में स्कूल बन चुके हैं पुल पुलिया भवन खड़े हो चुके हैं । आप सब का आशीर्वाद मिलता रहेगा तो 2 साल के बाद अनूपपुर एक विशेष पहचान के रूप में उभरेगा और आप लोगों का कल्याण होगा।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। सभी तबके और क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए बहुसंख्यक योजनाओं तथा कार्यों का बेहतर

क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जैतहरी नगर अनूपपुर जिले का सबसे पुराना नगर है। इसके विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी। विकास कार्यों के जो भी प्रस्ताव होंगे, उन्हें शासन स्तर से स्वीकृत कराने के भरसक प्रयास किए जाएंगे। 
इस अवसर पर नगर परिषद जैतहरी की निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम सब के दिलों में राज करने वाले मंत्री बिसाहूलाल सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि आज मंत्री जी

के आशीर्वाद से जैतहरी में तमाम कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन हो रहा है बड़े हर्ष का विषय है।उन्होंने नगर वासियों की तरफ से मंत्री जी का हार्दिक वंदन अभिनंदन स्वागत किया । नपध्यक्ष ने कहा कि आज जैतहरी में जो भी कार्य हो रहे हैं वह मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी के आशीर्वाद का परिणाम है।आज का यह दिन जैतहरी वासियों के लिए हमेशा यादगार रहेगा।आज मंत्री जी के कर कमलों द्वारा लोकार्पण एवं भूमि पूजन का कार्य हो रहा है उन्होंने तमाम विकास कार्यों की जानकारी दी जिन का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया।नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने कहां की जैतहरी वासियों सहित शहडोल रीवा संभाग के लिए यह खुशी की बात है मात्र 2,000 रुपए में तुलसी मानस भवन लोगों के कार्यक्रम के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने मंत्री जी से जैतहरी से बेलिया फाटक तक के लिए राशि स्वीकृत कराने की मांग की जिससे आवागमन में लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।  उन्होंने मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके कारण आज जैतहरी समुचित रूप से चौमुखी विकास कर रहा है।  उन्होंने कहा कि वे मंत्री जी की हमेशा आभारी रहेगी। 
उन्होंने जैतहरी वासियों से वादा किया कि जहां भी कार्य  नहीं हुए हैं वहां भी भविष्य में विकास की किरणें नगर परिषद जैतहरी के प्रत्येक वार्ड में पहुंचेगी। उन्होंने नगर परिषद की जनता से अपेक्षा की है की उन्हें अपने वार्ड में और क्या सुविधा मिले इसके लिए वार्ड पाषर्द के माध्यम से या स्वयं आकर अपनी अपेक्षाएं बताएं जिसे मंत्री बिसाहूलाल सिंह से स्वीकृत कराकर भविष्य में उसका लोकापर्ण एवं भूमि पूजन कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए उनके द्वार 24 घंटे नगर परिषद जैतहरी की जनता के लिए खुले हुए हैं वे बेहिचक आकर अपनी बातें बता सकते हैं वार्ड में उन्हें क्या चाहिए उसकी भी चर्चा कर सकते हैं। 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला,पूर्व विधायक सुदामा सिंह, सिद्धार्थ शिव सिंह, विजय शुक्ला, नगरपालिका उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर (रवि), उदय प्रताप सिंह, रामनारायण उरमालिया, आनंद अग्रवाल, दिनेश राठौर, रोशन पनारिया, शिवरतन वर्मा, श्याम नारायण शुक्ला, आनंद अग्रवाल ,अमर सिंह, श्याम नारायण शुक्ला, नरेश नापित, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अभिषेक नामदेव, शिव सराफ, अनिल राठौर, अनिल प्रजापति, सुखलाल प्रजापति, संतोष अग्रवाल के साथ ही कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जैतहरी एसडीएम विजय डेहरिया, जनपद पंचायत सीईओ सतीश तिवारी, तहसीलदार एवं नगर पालिका के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments