Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का प्रकाश जन्मोत्सव गुरुद्वारा में मनाया गया

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)


अनूपपुर (अंचलधारा) कार्तिक पूर्णिमा मास के अवसर पर सिक्खों के प्रथम गुरू गुरूनानक का प्रकाश जन्मोत्सव जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सिक्खो के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की याद में गुरुपर्व के मौके पर गुरूद्वारों में श्री गुरुग्रंथ साहिबजी का पाठ किया गया। वहीं अमरकंटक में नर्मदा नदी घाट पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर मंदिर में पूजा अर्चना की।अनूपपुर नगरपालिका वार्ड नंबर 3 स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में गुरु नानक देव का जन्मोत्सव शबद कीर्तन और अरदास के साथ आरम्भ हुआ। जिसमें नगर के सिक्ख और सिंधी सम्प्रदाय के लोगों ने गुरूद्वारा पहुंचकर गुरूनानक की याद में गुरु सिंहसभा के सामने मथ्था ठेका। सुबह ही सभी संगत द्वारा श्रीनिशान साहिब जी सेवा की गई। इसके उपरांत महिला मंडल द्वारा श्री सुखमनी साहिब का पाठ व शबद कीर्तन गाए गए।साथ ही बच्चों द्वारा भी विभिन्न सेवाएं की गई। इस मौके पर लंगर का प्रसाद और आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरदार करतार सिंह,परविंदर सिंह बिट्टू,अजित सिंह,वाधवा जी, तेजुमल भोजवानी, श्यामलाल केवलानी, परसराम वाधवानी, भगवानदास केवलानी, साजन दास केवलानी पप्पी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments