(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 17 नवम्बर 2021 कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत जिले के लक्षित लोगों को टीकाकृत करने नगरपालिका क्षेत्र पसान, ग्राम पंचायत बदरा, कदमटोला, दैखल, छोहरी में बनाये गये टीकाकरण केन्द्रों का कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सघन निरीक्षण किया तथा टीकाकरण महा अभियान में जुटे अमले से वैक्सीनेशन की अद्यतन जानकारी हासिल की। उन्होंने अमले को घर-घर दस्तक देकर ड्यू लिस्ट अनुसार लोगों को प्रेरित करने निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने वैक्सीनेशन की डाटा एन्ट्री कर प्राथमिकता के साथ पोर्टल पर दर्ज कराने को कहा। उन्होंने अमले को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा लापरवाही बरतने पर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

0 Comments