Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने सप्ताहिक जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याएं से हुए रूबरू

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों के आवेदनों को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों द्वारा सुना गया उससे रूबरू हुए तथा समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदनों को अग्रिम कार्यवाही प्रक्रिया के तहत दर्ज किया गया। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जन समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित थे।  
      जनसुनवाई में अमरकंटक के शारदा प्रसाद वर्मा ने नगर पंचायत अमरकंटक से सड़क निर्माण कार्य की राशि दिलाए जाने, अनूपपुर बस्ती के निवासी कोमल प्रसाद कोरी ने ग्राम सकरिया में उनके पट्टे की भूमि का तर्मीम करवाने के संबंध में, ग्राम सकरा तहसील अनूपपुर के सुभाष महरा ने उनके पट्टे की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे गृह निर्माण में दबंगों द्वारा बाधा उत्पन्न करने, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं गुट्टीपारा के ग्रामीणों ने शासकीय प्राथमिक शाला गुट्टीपारा का भवन निर्माण शीघ्र कराए जाने एवं ग्राम भोलगढ़ तहसील अनूपपुर के केदारनाथ गुप्ता ने उनकी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर उनके साथ मारपीट किए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

Post a Comment

0 Comments