कलेक्टर टीकाकृत
करने अमले को दिए टिप्स
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 24 नवम्बर को कोविड -19 वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत लक्षित लोगों विशेषकर जिनका कोविड टीकाकरण की द्वितीय डोज ड्यू है ऐसे शत-प्रतिशत लोगों को लक्षित करने के लिए जिला, विकासखण्ड एवं मैदानी क्षेत्र के अमले सम्पूर्ण समर्पण तथा शिद्दत से सक्रिय भूमिका निभाकर परिणाममूलक कार्यों को अंजाम दें ताकि लक्षित हितग्राहियों को कोविड टीका की दोनो खुराक देकर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जा सके। उक्ताशय के विचार कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने मैदानी क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में फीड बैक दिया। बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी अपने क्षेत्रांतर्गत लोगों को कोविड टीका की गंभीरता से अवगत कराकर कोविड टीका के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से हितग्राही तो लाभान्वित होता ही है। साथ ही परिवार के वह लोग भी सुरक्षित रहते हैं, जिन्होंने टीका की दोनो डोज लगवा ली है। इसलिए जरूरी है कि परिवार का हर पात्र सदस्य कोविड का दोनो टीका जरूर लगवाएं। कोविड टीका कोरोना महामारी से लड़ने में वैज्ञानिक रूप से सत्यापित है। कलेक्टर सुश्री मीना ने स्वास्थ्य अमले को मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण करने के निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण से वंचित तथा ड्यू होने के बाद भी जो लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं उनकी भ्रांतियों के निराकरण के लिए संबंधितों से गृह भेंट कर उनकी शंका-समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोग टीकाकरण के लिए उत्साहपूर्वक टीकाकरण केन्द्र में पहुंच सकें उन्होंने निर्देश दिए कि जो हितग्राही टीकाकरण केन्द्र तक पहुचने में कठिनाई महसूस करते हैं उनके घरों पर ही मोबाइल टीम के माध्यम से टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को अच्छा कार्य कर टीम भावना से परिणाममूलक लक्ष्य अर्जित करने के विशेष प्रयास सुनिश्चित करें। कलेक्टर सुश्री मीना ने स्वास्थ्य, खाद्य, ग्रामीण आजीविका परियोजना, पंचायत ग्रामीण विकास, शिक्षा, जनजातीय कार्य एवं महिला बाल विकास विभाग को विशेष रूप से वैक्सीनेशन महाअभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को टीकाकरण केन्द्रों से आसपास के ग्रामों में निवासरत लोगों की मैपिंग कर सूक्ष्म कार्ययोजना अनुसार कार्य करने तथा ग्राम पंचायत सचिव व संबंधित जनपद सीईओ से समन्वय कर कार्य को करने के लिए प्रेरित किया।
0 Comments