Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

वैक्सीनेशन कार्य की वर्चुअल समीक्षा में कलेक्टर सुश्री मीना ने दिए सख्त निर्देश वैक्सीनेशन कार्य को प्रथम प्राथमिकता में रखें

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) कोविड-19 वैक्सीन के लक्षित हितग्राहियों को टीकाकृत करने सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर वैक्सीनेशन कार्य को प्रथम प्राथमिकता में रख संपूर्ण समपर्ण से शासकीय अमले को कार्य करना होगा। यह बातें कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को वैक्सीनेशन कार्य की वचुर्अल माध्यम से समीक्षा के दौरान कही। वचुर्अल मीटिंग में जिपं. सीईओ हषर्ल पंचोली, सीएमएचओ डाॅ. एस.सी. राय सहित ग्रामीण विकास एवं नगरीय प्रषासन के अधिकारी, एसीटीडब्ल्यू, डीपीसी, महिला बाल विकास के डीपीओ आदि शामिल थे। 
कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने रैली, घर-घर संपर्क, आमंत्रण, मुनादी, एनाउन्समेन्ट आदि के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों की सघन मानीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही या परिणाम प्राप्त न होने पर संबंधित जिम्मेदारों पर कायर्वाही की जाए। 
वचुर्अल बैठक के माध्यम से कलेक्टर सुश्री मीना ने जनपद सीईओ व नगरीय निकायों के सीएमओ से वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा करते हुए वैक्सीनेशन में अपेक्षा अनुरूप प्रगति प्राप्त नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। 

बढ़ाये जायेंगे 
टीकाकरण सत्र

कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य को सघनत्व देने के लिए जिले के अधिक से अधिक स्थानों में टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये जायेंगे तथा आवश्यकता अनुसार मोबाइल टीमों के माध्यम से भी वैक्सीनेशन कार्य सुनिश्चित किया जायेगा। 

देश में प्रदेश व प्रदेश 
में जिला हो 100 
फीसदी वैक्सीनेटेड 


देश में मध्यप्रदेश व प्रदेश में अनूपपुर जिले को 100 फीसदी वैक्सीनेटेड जिला बनाने के लक्ष्य के अनुरूप सभी को समपिर्त भाव से कार्य करके उल्लेखनीय उपलब्धि अजिर्त करने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अधिकारियों को प्रेरित किया। 

विद्याथिर्यों के साथ 
अभिभावक आएंगे स्कूल


100 फीसदी वैक्सीनेशन को दृष्टिगत रख जिले के सभी स्कूलों में विद्याथिर्यों के साथ अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा। उनसे वैक्सीनेशन की जानकारी लेकर विद्यालयीन स्टाफ स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से टीकाकृत करायेगा।

Post a Comment

0 Comments