Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शिकायतों के लिए खाद्य शाखा में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन तथा धान के अवैध परिवहन, भण्डारण की शिकायत तथा जिले के किसानों को धान विक्रय में आ रही समस्या के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष क्र. 95 (खाद्य शाखा) में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। खाद्य शाखा के समयपाल अरुणेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को प्रभारी नियुक्त की है। जिनके मोबाइल नम्बर 9009842335 पर शिकायत या समस्या दर्ज कराई जा सकती है।

जिला पंचायत सीईओ ने की सीएम 
हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने सीएम हेल्प लाईन की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त आवेदनों में निराकरण की कार्यवाही तत्परता से कर सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें, ताकि आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित हो सके।

Post a Comment

0 Comments